फुटबॉल एक टीम गेम है, जिसे सभी खिलाड़ियों के बेहतर आपसी ताल-मेल के बिना खेल पाना मुमकिन नहीं है। इसी प्रक्रिया में टीम में कुछ साथी ऐसे होते हैं जो एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं। फील्ड पर उनके आपसी हाव-भाव, एक-दूसरे को खेल के दौरान किए गए इशारे और गोल करने पर मनाने वाले जश्न से ये ही दो खिलाड़ियों के बीच की गहरी समझ या दोस्ती का ऐहसास हो जाता है। दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फुटबॉल करियर में भी अभी तक ऐसे कुछ विचित्र साथी रहे हैं और आज भी हैं जो उनके लिए बेहद खास हैं। विश्व का हर फुटबॉल सम्मान हासिल कर चुके रोनाल्डो के टीम में हमेशा से ही कुछ खास साथी रहे हैं। फिर चाहे उनके देश पुर्तगाल की टीम हो उनके पूर्व और मौजूदा क्लब की टीम हो। दोनों ही स्तर पर उनके कुछ खास टीममेट्स हैं। तो यहां हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों जो रोनाल्डो के जीवन में, चाहे फील्ड के बाहर हो या अंदर, काफी अहमियत रखते हैं और उनके बेहद अजीज हैं। #5 यान्निक जालो पुर्तगाल का ये 30 वर्षीय खिलाड़ी यूरोपीय प्रोफेशनल फुटबॉल में एक बड़ा नाम तो नहीं बन सका। लेकिन एक बात के लिए ये हमेशा याद रखा जाएगा, और वो है रोनाल्डो से इसकी खास दोस्ती। यान्निक ने अपना फुटबॉल करियर रोनाल्डो के साथ 'स्पोर्टिंग सीपी' क्लब से ही शुरू किया। उस दौरान दोनों ही युवा खिलाड़ी थे और टीम में एक दूसरे के बेहद करीब भी थे। 2005 में सीनियर फुटबॉलर के रूप में यान्निक ने अपना करियर शुरू किया, लेकिन वो ज्यादा अच्छा नहीं कर सके। वो कुछ क्लब के लिए खेले भी और एक समय उनके प्रीमियर लीग फुटबॉल से जुड़ने की बात भी सामने आई। लेकिन ये कभी सच नहीं हुई। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अंडर-23 लेवल पर कुछ मैच खेले। 2010 में वो पहली और आखिरी बार पुर्तगाल की नैशनल टीम के लिए चुने गए। #4 नानी पुर्तगाल टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक नानी, रोनाल्डो के सबसे करीबियों में से एक माने जाते हैं। इन दोनों की घातक जोड़ी ने ही पुर्तगाल की टीम को लगभग एक दशक से कई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 2016 में यूरो कप जीतने का कारनामा करने में पुर्तगाल के लिए दोनों की जोड़ी ही सबसे अहम रही। नानी और रोनाल्डो तब से अच्छे साथी रहे हैं जब दोनों 'स्पोर्टिंग' के लिए खेला करते थे। फिर देनों साथ ही में नैशल टीम में आए। इसके अलावा दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाटेड के लिए भी साथ ही खेले। 2007 में जब रोनाल्डो मैन्यू में साइन किए गए तो उन्होंने नानी के साथ अपार्टमेंट शेयर करने की इच्छा भी जताई थी। दोनों मैन्यू के लिए दो साल तक शानदार फुटबॉल खेले, फिर रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ गए। रोनाल्डो का नानी के प्रति लगाव इस बात से भी पता चलता है जब उन्होंने 2016 का यूरो कप सिल्वर बूट अवॉर्ड नानी को दे दिया था। #3 वेन रूनी ‘ओल्ड ट्रफोर्ड’ में अपने करियर का सबसे यादगार और शानदार समय बिताने वाले रोनाल्डो का उस दौरान एक ऐसा साथी बना जिसे वो आज भी उतना ही प्यार करते हैं। वो साथी हैं वेन रूनी। दुनिया में सबसे सफल फॉर्वर्ड खिलाड़ियों में गिने जाने वाले रूनी ने एक समय पर अपने चहेते साथी रूनी के साथ मैन्यू के अटैक में तहलका मचाया था। दोनों दमदार खिलाड़ी प्रतिभा में जितने एक समान थे उतना ही शानदार था उनका आपसी ताल-मेल। इसी के चलते दोनों ने मैनचेस्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और यूरोपियन चैंपियन भी बनाया। रोनाल्डो अपने इस पुराने साथी के अब तब प्रशंसक हैं और फुटबॉलर के रूप में रूनी के चरित्र को बेहद पसंद भी करते हैं। समय समय पर जब रूनी अपने खेल में पिछड़ते दिखे तब उनको प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने वाले रोनाल्डो ही रहे हैं। रोनाल्डो ने एक बार उनके लिए कहा था कि मैं हमेशा रूनी के साथ खेलना याद करता हूं। हो सकता है हम दोनों कभी फिर एक ही टीम के लिए खेलें। रूनी इंग्लैंड के बेटे की तरह हैं, लोग उन्हें बेहद चाहते हैं। अगर 2004 के यूरो कप को छोड़ दें, जिसमें इंग्लैंड और पुर्तगाल कड़े तेवर में आमने सामने थे, तो दोनों ही खिलाड़ियों ने आपस में शानदार वक्त गुजारा है। #2 पेपे एक और खिलाड़ी जो फुटबॉल फील्ड पर हर परिस्तिथी में रोनाल्डो के करीब दिखता है, वो है पेपे। पेपे और रोनाल्डो का रिश्ता काफी खास है। दोनों कई सालों से नैशनल टीम और रियाल मैडिड के लिए साथ खेलते आए हैं और आज भी खेल रहे हैं। पुर्तगाल के इन दो जादुगरों ने साथ मिलकर पूरे यूरोप में परचम लहराया है। पहले इस फर्राटा जोड़ी ने UEFA चैंपियंस लीग पर कब्जा किया फिर पुर्तगाल को 2016 का यूरो कप जितवाया। रोनाल्डो अपने इस पुराने साथी पर काफी भरोसा दिखाते हैं। फील्ड पर जब भी जश्न मनाने का समय आता है तो रोनाल्डो हमेशा पेपे को अपने साथ रखते हैं। इतना ही नहीं वो पेपे के कभी न हार मानने वाले व्यवहार की तारीफ भी करते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि पेपे ऐसे खिलाड़ी हैं जो फील्ड पर किसी भी रूप में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ते, वो अपना सौ फीसदी टीम और गेम को देते हैं। पेपे एक ऐसे साथी हैं जिन्हें में किसी भी लड़ाई में अपने साथ रखना चाहूंगा। अपने साथी रोनाल्डो के लिए पेपे ने भी तारीफों के पुल बांधे थे और कहा कि वैसे तो पुर्तगाल में कई महान खिलाड़ी हुए हैं लेकिन फिर भी में रोनाल्डो को पुर्तगाल का प्रतीक मानता हूं। चाहे उनके ढेरों गोल्स की बात ही क्यों न हो, रोनाल्डो वो प्लेयर हैं जो फुटबॉल खेल पर लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ेंगे। #1 मार्सेलो ब्राजील का ये स्ट्राइकर रोनाल्डो के सबसे चहेते साथियों की सूचि में सबसे ऊपर आता है। वो इसलिए क्योंकि रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले ये दोनों खिलाड़ी हर समय फील्ड और उसके बाहर एक दूसरे के साथ मौज-मस्ति करते दिखते हैं। लेकिन ये गहरी दोस्ती अचानक नहीं पनपी। रोनाल्डो के क्लब में शामिल होने से पहले दोनों एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में अमने-सामने आए थे। वो मैच ब्राजील ने 6-2 से अपने नाम किया था। इस मैच के दौरान और बाद में, दोनों खिलाड़ियों के बीच का माहौल काफी गर्म रहा था। फिर रोनाल्डो अपनी सबसे बड़ी डील साइन करते हुए रियाल में गए और ट्रेनिंग सेशंस को दौरान वो मार्सेलो के सबसे अच्छे साथी बन गए। चाहे फील्ड पर एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करना हो या फिर गोल करने के बाद का जश्न हो, रोनाल्डो और मार्सेलो हमेशा साथ होते हैं। जब भी रोनाल्डो अपने शॉट को गोल में दागते हैं तो उनपर कूदकर उनके गोल का जश्न मनाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी मार्सेलो ही होते हैं। एक समय था जब क्लब के लिए रोनाल्डो की कमजोर परफॉर्मेंस के चलते उनके खेल पर कई सवाल उठने लगे थे। मार्सेलो ने तब कहा था कि रोनाल्डो की तरफ से अभी बहुत कुछ आना बाकी है। वो अभी भी युवा हैं और जल्द ही गेम में वापसी करेंगे। रोनाल्डो ने अपने साथी की इस बात का उन्हें अनोखे अंदाज में धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने एक मैच में वापसी करते हुए हैट्रिक लगाई और इसके लिए मिली मैच बॉल को मार्सेलो को सौंप दिया। इस वीडियो में आप दोनों की दोस्ती के शानदार पल देख सकते हैं।