एक और खिलाड़ी जो फुटबॉल फील्ड पर हर परिस्तिथी में रोनाल्डो के करीब दिखता है, वो है पेपे। पेपे और रोनाल्डो का रिश्ता काफी खास है। दोनों कई सालों से नैशनल टीम और रियाल मैडिड के लिए साथ खेलते आए हैं और आज भी खेल रहे हैं। पुर्तगाल के इन दो जादुगरों ने साथ मिलकर पूरे यूरोप में परचम लहराया है। पहले इस फर्राटा जोड़ी ने UEFA चैंपियंस लीग पर कब्जा किया फिर पुर्तगाल को 2016 का यूरो कप जितवाया। रोनाल्डो अपने इस पुराने साथी पर काफी भरोसा दिखाते हैं। फील्ड पर जब भी जश्न मनाने का समय आता है तो रोनाल्डो हमेशा पेपे को अपने साथ रखते हैं। इतना ही नहीं वो पेपे के कभी न हार मानने वाले व्यवहार की तारीफ भी करते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि पेपे ऐसे खिलाड़ी हैं जो फील्ड पर किसी भी रूप में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ते, वो अपना सौ फीसदी टीम और गेम को देते हैं। पेपे एक ऐसे साथी हैं जिन्हें में किसी भी लड़ाई में अपने साथ रखना चाहूंगा। अपने साथी रोनाल्डो के लिए पेपे ने भी तारीफों के पुल बांधे थे और कहा कि वैसे तो पुर्तगाल में कई महान खिलाड़ी हुए हैं लेकिन फिर भी में रोनाल्डो को पुर्तगाल का प्रतीक मानता हूं। चाहे उनके ढेरों गोल्स की बात ही क्यों न हो, रोनाल्डो वो प्लेयर हैं जो फुटबॉल खेल पर लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ेंगे।