ब्राजील का ये स्ट्राइकर रोनाल्डो के सबसे चहेते साथियों की सूचि में सबसे ऊपर आता है। वो इसलिए क्योंकि रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले ये दोनों खिलाड़ी हर समय फील्ड और उसके बाहर एक दूसरे के साथ मौज-मस्ति करते दिखते हैं। लेकिन ये गहरी दोस्ती अचानक नहीं पनपी। रोनाल्डो के क्लब में शामिल होने से पहले दोनों एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में अमने-सामने आए थे। वो मैच ब्राजील ने 6-2 से अपने नाम किया था। इस मैच के दौरान और बाद में, दोनों खिलाड़ियों के बीच का माहौल काफी गर्म रहा था। फिर रोनाल्डो अपनी सबसे बड़ी डील साइन करते हुए रियाल में गए और ट्रेनिंग सेशंस को दौरान वो मार्सेलो के सबसे अच्छे साथी बन गए। चाहे फील्ड पर एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करना हो या फिर गोल करने के बाद का जश्न हो, रोनाल्डो और मार्सेलो हमेशा साथ होते हैं। जब भी रोनाल्डो अपने शॉट को गोल में दागते हैं तो उनपर कूदकर उनके गोल का जश्न मनाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी मार्सेलो ही होते हैं। एक समय था जब क्लब के लिए रोनाल्डो की कमजोर परफॉर्मेंस के चलते उनके खेल पर कई सवाल उठने लगे थे। मार्सेलो ने तब कहा था कि रोनाल्डो की तरफ से अभी बहुत कुछ आना बाकी है। वो अभी भी युवा हैं और जल्द ही गेम में वापसी करेंगे। रोनाल्डो ने अपने साथी की इस बात का उन्हें अनोखे अंदाज में धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने एक मैच में वापसी करते हुए हैट्रिक लगाई और इसके लिए मिली मैच बॉल को मार्सेलो को सौंप दिया। इस वीडियो में आप दोनों की दोस्ती के शानदार पल देख सकते हैं।