चेल्सी इस सीजन का इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि उसे बाकी टीमों के मुकाबले कोई और लीग नहीं खेलनी। चेल्सी इस साल के चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई, लेकिन ये बात उसके लिए अब फायदेमंद साबित हो सकती है। वो ऐसे, कि कोई और लीग के मैच नहीं खेलने के कारण चेल्सी के खिलाड़ियों को ईपीएल पर फोकस करना का ज्यादा मौका मिलेगा। उन्हें बस वीकेंड पर होने वाले अपने ईपीएल मैचों पर ही ध्यान केंद्रित रखना है। इससे खिलाड़ियों को पर्याप्त ट्रेनिंग का मौका भी मिलेगा और बाकी टीमों के मुकाबले चेल्सी के खिलाड़ी कम व्यस्त रहेंगे। पहले भी कुछ क्लब्स को इस बात का फायदा मिल चुका है। 2013-14 में लिवरपूल और पिछले सीजन में लीसेस्टर सिटी को कम लीग खेलने का फायदा मिला था।