अर्जेंटीना का ये खिलाड़ी इस सीज़न खुल के सामने आया। सबकी नज़रें डीगो फोर्लन पर टिकी थीं पर जैसे ही मुंबई ने अपने अभियान की शुरुआत की, डेफेडेरिको ने अपने खेल से पूरा महकमा लूट लिया। डेफेडेरिको उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जो न सिर्फ ज़रुरत पड़ने पर अपने खेल का स्तर बढाते हैं, बल्कि अपने साथी खिलाड़ियों को भी अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाने पर मजबूर करते हैं, विश्वास न हो तो Boithang Haokip से पूछिए । एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ मैच में, डेफेडेरिको के गोल ने मुंबई की टीम में उनकी महत्ता एकदम साफ़ समझा दी। उन्होंने बॉल का मूवमेंट शुरू किया, दिखाया कि बॉल को कैसे आगे बढ़ना चाहिए और उसको उसका अंत दिखाया! पहले टच से उन्होने बॉल को भारतीय मूल के अंतररास्ट्रीय खिलाड़ी अर्नब मंडल की पहुँच से बाहर किया, दूसरे टच से दो और खिलाड़ियों की पहुँच से और तीसरे टच के साथ बॉल नेट में दिखाई दी। पहली तीन गेम्स में मुंबई का कोई भी प्रतिद्वंदी डेफेडेरिको की चपलता और उद्यमी खेल के आगे नहीं टिक पाया। डेफेडेरिको सचमुच ही हर टीम मैनेजेर के ड्रीम खिलाड़ी हैं।