#4 जर्मन दीवार को तोड़ा यह कहा गया कि दूसरे युद्ध के कारण जर्मनी एक असंवेदनशील नीति बनाने में लगा है। लेकिन जर्मनी के हथियारों को आराम दे दिया गया जिससे विश्व शांति के साथ रह सके और जर्मनी को तीन भागों में तोड़ दिया गया यह थे- पश्चिम जर्मनी, पूर्वी जर्मनी औऱ सारलैंड, पर अंत में सारलैंड पश्चिम जर्मनी का हिस्सा बन गया। पश्चिम जर्मनी अपने शानदार खेल प्रदर्शन से तीन फुटबॉल विश्व कप जीतने में कामयाब रही लेकिन पूर्वी जर्मनी केवल एक के लिए क्वालिफाई कर पाई। औऱ मैच में 1-0 से भी पश्चिम जर्मनी को नहीं हरा पाई। देशों को आमतौर पर संसकृति की बांधाओं के नाम पर विभाजित किया जाता है लेकिन इन दोनों देशों के बीच एक दीवार बना दी गई जिससे यह एक दूसरे को देख भी नहीं सकते थे। अंत में 1989 में जर्मनी की दीवार को गिरा दी गई लेकिन 1990 तक दोनों को मिलाना संभव नहीं हो सका। पूर्वी जर्मनी 1990 के विश्व कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर सका लेकिन इसका नतीजा यह हुआ कि फुटबॉल का जादू एक नया इतिहास लिखने के लिए चल पड़ा और इस खेल के प्रति लोगों के प्यार और भावना दोनों देशों के नागरिकों को एक साथ ला दिया और यह सभी मिलकर पश्चिम जर्मनी की प्रशंसा करने लगे उसके पक्ष में खड़े हो गए जो इस बार का विश्व कप जीतने जा रही थी। इसके बाद 1992 के यूरो कप क्वालीफाइंग राउंड से पहले पूर्वी और पश्चिम जर्मनी से बात कर उन्हें तैयार किया गया और अंत में दोनों देशों ने एक राष्ट्र बन कर अन्य टीमों का सामना किया। एक संयुक्त जर्मनी एक अजेय राष्ट्र बनकर उभरेगा, यह भविष्यवाणी एक फ्रेंच बेकनबॉयर ने बहुत पहले की थी। और अंत में ऐंसा ही हुआ क्योंकि पूर्वी जर्मनी के कई खिलाड़ी एकीक़त जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में मुख्य आधार बन गए। एकीकृत जर्मनी की टीम ने अपने पहले मैच में स्विट्रजरलैंड को 4-0 से हराकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए जश्न मनाया। गौरतलब है कि 1994 के विश्व कप में पश्चिम जर्मनी से ज्यादा पूर्वी जर्मनी के खिलाड़ी थे। 1996 में जर्मनी ने यूरो कप जीता था औऱ अंत में 2014 में एकीक़त जर्मनी ने अपना पहला और अभी तक का पहला विश्व कप जीता । इसलिए कहा भी जाता है कि यदि आप जल्दी जाना चाहते हैं तो अकेले जाइए और यदि आप दूर तक जाना चाहते है तो साथ में चलिए।