ISL की शुरूआत देशभर में सिर्फ फुटबॉल की खूबसूरती को पहुंचाने के लिए नहीं हुई थी। बल्कि इसलिए भी हुई थी कि भारत के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके, आगे आने का मौका मिल सके और एक बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
ISL में हर टीम ने अपने स्तर से खेल को जमीनी स्तर से विकसित करने की जिम्मेदारी को समझा और खेल के विकास के लिए हर संभव योगदान भी दिया है । हर टीम ने पहले से चर्चित हर कार्यक्रम की शुरूआत की और वो सब कामयाब भी रहे। खिलाड़ियों के लिहाज से पहला सीजन रोमियो फर्नानडिज के नाम रहा, इसके अलावा कई भारतीय और कई विदेशी खिलाड़ी भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी टीम का नाम रौशन किया बल्कि टीम के सबसे अनुभवी और बेहतर खिलाड़ियों के साथ भी ये कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे ।
तो आइये आज उन पांच युवा खिलाड़ियों का जिक्र, जो ISL के तीसरे सीजन में अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
#1 रिचर्ड गाड्जे
घाना के इस खिलाड़ी का जिक्र ISL 2015 में भी हुआ, जहां इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए चार गोल किए और कुछ शानदार असिस्ट भी किए, जिससे की दिल्ली डायनामोज सीजन 2 के सेमीफाइनल में पहली बार पुहंचने में कामयाब रही। लेकिन इस साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन और भी उम्दा रहा है।
मुंबई के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ रहे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने न सिर्फ गोल और एक असिस्ट अपने नाम किया बल्कि पूरे मुकाबले में इस खिलाड़ी का शानदार खेल देखने को मिला। पिछले साल इस खिलाड़ी ने रॉबिन सिंह के साथ मिलकर कमाल दिखाया था और इस साल ये खिलाड़ी फ्रेंच स्टार फ्लोरेंट मलूडा के साथ अपनी जोड़ी जमा चुका है, मलूडा दिल्ली के मार्की खिलाड़ी भी हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी के पास शानदार रफ्तार के साथ-साथ दमदार शॉट्स भी हैं जिनका इस्तमाल इस खिलाड़ी ने ISL में अबतक लगातार किया है।
Published 03 Nov 2016, 14:49 IST