एक ओर सितारा नॉर्थइस्ट की ओर से जिन्हें आम तौर पर सना सिंह के नाम से जाना जाता है। इस खिलाडी ने डिफेंस में दिल्ली डायनामोज के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। 19 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले महिंद्रा युनाइटेड, एयर इंडिया और टाटा फुटबॉल की फुटबॉल एकेडमी के लिए खेला है और दिल्ली की टीम में इस खिलाड़ी को तब मौका मिला, जब ये खिलाड़ी इंग्लैंड में शैफील्ड युनाइटेड के लिए खेल रहा था, और ऐसे में इस खिलाड़ी ने इस मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया। अनुभवी रुबेन गोनजालेज के साथ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और टीम के डिफेंस को बांध कर ऱखा इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली डायनामोज की टीम को उस वक्त मजबूती दी जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि टीम के अनुभवी डिफेंडर अनास एडाथोडिका टीम में मौजूद नहीं थे। हवा में शानदार खेल और बॉल के साथ भी कमाल का कंट्रोल सिंह के पास इन क्षमताओं के साथ ही एक शांत मस्तिष्क भी है कुल मिलाकर इस युवा खिलाड़ी के पास हर वो कला और क्षमता मौजूद है जो आने वाले समय में सना सिंह को भारत का एक बेहतर डिफेंडर बना सकती है।