ISL 2016: इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र के 7 गुमनाम नायक

samheeg

#2 Jayesh Rane

rane

जयेश राणे एक ऐसी युवा प्रतिभा हैं जिन्होंने ISL में धूम मचाई है। चेनैयन्न FC के लिए इस सत्र के पहले ही मैच में जयेश राणे ने कोलकाता के खिलाफ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। राणे जो कि प्रमुखतः I-लीग के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं, चेनैयन्न FC के कोच Marco Materazzi द्वारा बायीं और से खेलने के लिए तैनात किये गए और उन्होंने अपने इतालवी कोच के भरोसे को जिंदा रखा है। जयेश अपने प्रतिद्वंदियों को बिलकुल आराम नहीं करने देते, वे इस कदर बाधाएं उत्पन्न करते हैं कि विरोधी टीम गलत फैसले लेने पर मजबूर हो जाती है। जयेश राणे की सबसे बड़ी विशेषता है, गेंद पर उनका अनुशासन। मोड़ पर भ्रामक और डिफेंडर और स्वयं के बीच गेंद को लाकर जमाने में तेज़, टीम के लिए वे काफी फ्री-किक्स कमा लेते हैं, जिनसे टीम के खिलाड़ियों को गोल करने के काफी अवसर मिल जाया करते हैं।

Edited by Staff Editor