ISL 2016: इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र के 7 गुमनाम नायक

samheeg

#3 Chinglensana Konsham Singh

konsham

19 वर्षीय मणिपुरी खिलाड़ी को भारतीय टीम में प्यूर्टो रिको के साथ एक मैत्री मैच के लिए बुलाया गया था। इन्होने डायनमोज के लिए हर एक गेम की शुरुआत की और जिस आत्मविश्वास ने उन्होंने खेल का संचालन किया है, वे सब को विश्वास दिलाने में कामयाब रहे हैं कि वे लम्बे समय से इस खेल के सीनियर पेशेवर खिलाड़ी रहे हैं। I -लीग में Shillong Lajong को लीड करने के बाद, इस Tata Football Academy ग्रेजुएट ने ISL को बड़ी आत्मीयता से अपनाया है। उनके शक्तिशाली tackles और दक्ष पोजीशनिंग देखकर उनकी प्रतिभा और क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका खेल, हर गेम में प्रदर्शन उनके व्यक्तित्व को रेखांकित करता है, दिखाता है उनकी विशेषताएं और क्षमताएं। दिल्ली डायनमोज के कोच Gianluca Zambrotta की आगामी योजनाओं में इस खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान लाजिम है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications