#5 Prabir Das
एटलेटिको डी कोलकाता ने जब इस साल ISL के सत्र की शुरुआत की, तब लेफ्ट बैक पोजीशन चिंता का विषय थी। Keegan Pereira अभी तक AFC Cup के लिए बेंगलुरु FC के लिए खेल रहे थे और टीम में शामिल नहीं हो सके थे। तभी टीम में आये प्रबीर दास। ये अंडर-23 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सारी ज़िन्दगी राइट-बैक की तरह खेला है (या कभी-कभी मिडफील्डर के रूप में) पर मोहन बगान के इस खिलाड़ी ने यहाँ लेफ्ट -बैक से अपने defending कौशल से धूम मचा दी। तेज़, चुस्त और गेंद को जल्द से जल्द वापस पा लेने की भूख, उन्हें सफल खिलाड़ी बनाती है। वे अक्सर 'बंगाली मालदिनी' कहलाते हैं। प्रीतम कोटल के साथ मिल कर, इस डिफेन्सर ने अब तक कोलकता की तरफ से सिर्फ 4 गोल किये हैं।
Edited by Staff Editor