आइए बात करते हैं इन सात विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों की जिन्होंने बार्सिलोना में शामिल होने से किया इंकार
Advertisement
दुनिया के लगभग हर फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वो 'बार्सिलोना फुटबॉल क्लब' के लिए खेले। विश्व के इस सबसे बेहतरीन क्लब का हिस्सा बनने का जहां कई बड़े खिलाड़ी मौका ढूंढते हैं, वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जो इसका हिस्सा बनने के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं।
फुटबॉल की दुनिया के चमकते सितारे लुइस सुआरेज और नेमार ने ये माना है कि उनका बार्सिलोना में शामिल होना सपने के सच होने जैसा है। उधर, इस खेल के कुछ वो स्टार खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इस भव्य क्लब में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
आइए बात करते हैं इन सात विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों की जिन्होंने बार्सिलोना में शामिल होने से किया इंकार:
#7 डेविड लुइज़
ब्राजील के इस सेंटर बैक खिलाड़ी को बार्सिलोना ने कई बार अपने क्लब में शामिल करने की पहल की थी, जब वो चेल्सी के साथ शुरुआती दौर में थे। हालांकि डेविड लुइज़ ने फ्रांस के क्लब पीएसजी में स्विच किया, जो उस वक्त उनको सबसे बेहतर लगा।
पीएसजी के लिए खेलते हुए लुइज़ ने कई बार ये बात जाहिर की कि उन्होंने बार्सिलोना को ठुकराया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बोला कि ये बात बिलकुल सच है कि बार्सिलोना ने मुझे दो बार क्लब में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था और वो काफी अच्छा प्रस्ताव था। लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हो गया था कि पीएसजी मुझे लेने के लिए ज्यादा बेताब है।
फ्रांस के क्लब के लिए लुइज़ को खेलता देख, बार्सिलोना उनकी शानदार स्किल्स और बेहतरीन डिफेंडिंग क्षमता से काफी प्रभावित रहा। फिर भी, हाल ही में चेल्सी में लौटने से पहले, इस ब्राजीलियन खिलाड़ी ने बार्सिलोना ठुकराकर पीएसजी में जाना पसंद किया।