दुनिया के लगभग हर फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वो 'बार्सिलोना फुटबॉल क्लब' के लिए खेले। विश्व के इस सबसे बेहतरीन क्लब का हिस्सा बनने का जहां कई बड़े खिलाड़ी मौका ढूंढते हैं, वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जो इसका हिस्सा बनने के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं। फुटबॉल की दुनिया के चमकते सितारे लुइस सुआरेज और नेमार ने ये माना है कि उनका बार्सिलोना में शामिल होना सपने के सच होने जैसा है। उधर, इस खेल के कुछ वो स्टार खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इस भव्य क्लब में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। आइए बात करते हैं इन सात विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों की जिन्होंने बार्सिलोना में शामिल होने से किया इंकार: #7 डेविड लुइज़ ब्राजील के इस सेंटर बैक खिलाड़ी को बार्सिलोना ने कई बार अपने क्लब में शामिल करने की पहल की थी, जब वो चेल्सी के साथ शुरुआती दौर में थे। हालांकि डेविड लुइज़ ने फ्रांस के क्लब पीएसजी में स्विच किया, जो उस वक्त उनको सबसे बेहतर लगा। पीएसजी के लिए खेलते हुए लुइज़ ने कई बार ये बात जाहिर की कि उन्होंने बार्सिलोना को ठुकराया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बोला कि ये बात बिलकुल सच है कि बार्सिलोना ने मुझे दो बार क्लब में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था और वो काफी अच्छा प्रस्ताव था। लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हो गया था कि पीएसजी मुझे लेने के लिए ज्यादा बेताब है। फ्रांस के क्लब के लिए लुइज़ को खेलता देख, बार्सिलोना उनकी शानदार स्किल्स और बेहतरीन डिफेंडिंग क्षमता से काफी प्रभावित रहा। फिर भी, हाल ही में चेल्सी में लौटने से पहले, इस ब्राजीलियन खिलाड़ी ने बार्सिलोना ठुकराकर पीएसजी में जाना पसंद किया। #6 रियो फर्डिनैंड अपने नाम 16 खिताब कर चुके विश्व के सबसे महंगे डिफेंडर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रियो फर्डिनैंड अपने समय के सबसे प्रभावशाली डिफेंडर माने गए हैं। बार्सिलोना आज विश्व की सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती है, लेकिन एक समय था जब इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी थी इसका लचर डिफेंस। इस कमी को पूरा करने के लिए, 'रियो फर्डिनांड' के रूप में एक ही नाम उसके सामने था। हालांकि रियो ने कई बार जाहिर किया है कि उन्होंने बार्सिलोना के प्रस्ताव को नकार दिया था क्योंकि अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में उन्हें वो सब हासिल हो रहे था जो उन्हें चाहिए था। फर्डिनांड ने एक बार बताया कि मेरी 'रोमा' से बात हुई थी। इसके अलावा बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड ने भी मुझे लेने की इच्छा जताई थी। लेकिन मैं मैन यू के लिए खेलकर वो सब कुछ जीत रहा था जो मुझे जीतना था। यही कारण था कि मैंने कभी किसी और जगह जाने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि अगर 'गेरेथ बेल' भी मैनचेस्टर यूनाइटेड में होते और एक के बाद एक खिताब जीत रहे होते, तो वो रियाल मैड्रिड में नहीं जाते। मैं अपने क्लब की लगातार जीत से काफी खुश था इसलिए किसी और में शामिल नहीं हुआ। #5 एलेसैंड्रो डेल पिएरो इटली के फुटबॉल इतिहास के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में एलेसैंड्रो डेल पिएरो का नाम सबसे ऊपर आता है। 19 सालों तक अपने क्लब जुवेंटस पर सब कुछ लुटाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्लब के लिए 700 से ज्यादा मैच खेले हैं। जुवेंटस के दुर्भाग्यपूर्ण 'काल्किओपोली स्कैंडल' के बाद क्लब को सीरीज बी में भेज देने के बावजूद, पिएरो टीम के साथ बने रहे। अपने शानदार करियर के दौरान उनको यूरोप के कई बड़े क्लबों ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी की। पीएरो के एजेंट ने बताया था कि उस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना दोनों ने पीएरो के लिए प्रस्ताव रखा था। उनके एजेंट क्लौडियोने कहना था कि डेल पीएरो जुवेंटस के लिए ही बने हैं। उन्होंने बताया कि अपने करियर के शिखर पर पीएरो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना जैसे बड़े नामों के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया था और ये सब उन्होंने जुवेंटस से प्यार के खातिर किया। इटली के इस क्लब के सबसे वफादार फुटबॉलरों में से एक, डेल पीएरो को फैंस आज भी उतना ही प्यार करते हैं और वो जुवेंटस के हीरो हैं। #4 कोके 2013/14 सीजन का ला लीगा खिताब अपने नाम करके एटलेटिको मैड्रिड ने इतिहास रचा। डीएगो कोस्टा और 'कोके' इस जीत के दो बड़े हीरो रहे। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि इस सफलता को देखते हुए बार्सिलोना सबसे प्रतिभाशील मिडफील्डर कोके को अपने साथ जोड़ना चाहती थी। बार्सिलोना, कोके के रूप में, अपने दिग्गज खिलाड़ी 'ज़ावी' का विकल्प ढूंढ रहा था। हालांकि, कोके ने अपने बचपन के प्रिय क्लब एटलेटिको मैड्रिड को कभी छोड़कर नहीं जाने का मन बना रखा था। कोके का कहना था कि सच्चाई ये है कि एक तरफ मेरा मन बार्सिलोना को इंकार करने से मना कर रहा था लेकिन मैंने अपने घरेलू क्लब में ही बने रहने का निर्णय किया। ये एटलेटिको को छोड़ने का समय नहीं था। ये मेरा घर है, यहां मुझे सब चाहते हैं और कभी भी छोड़ने की इच्छा नहीं जताते। इसके चलते बार्सिलोना ने रकिटिक को साइन किया, और कोके एटलेटिको के सबसे शानदार खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं। #3 थियागो सिल्वा थियागो सिल्वा, दुनिया के लगातार सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले सेंटर बैक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ब्राजील के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में दो बार बार्सिलोना में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराया। ऐसा उन्होंने पहले एसी मिलान में रहते हुए, फिर पीएसजी में शामिल होने के बाद किया। हालांकि वो साफ तौर पर मानते हैं कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन्होंने इंकार किया। अपने एक इंटरव्यू में सिल्वा ने कहा है कि मेरे लिए बार्सिलोना को मना करना काफी मुश्किल निर्णय था। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं बार्सिलोना के लिए खेलूं। हालांकि हालात के चलते ये सपना सच नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मैंने लोगों को ये कहते सुना है कि मैंने ऐसा सिर्फ पैसों के कारण किया, लेकिन इन लोगों को ये सोचना चाहिए कि फुटबॉलरों को भी परिवार पालना होता है। मैं बार्सिलोना में कम पैसों के लिए शामिल नहीं हो सकता था। हमेशा खिलाड़ी ही क्यों त्याग करें? साथ ही उन्होंने कहा कि पीएसजी क्लब मुझे बेहतर मौके भी दे रहा था और सही दिशा भी। #2 गियानलुइगी बूफॉन इटली के बूफॉन इस समय दुनिया के सबसे शानदार गोलकीपरों में से एक हैं। 2001 में वो विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बने जब वो प्रामा से जुवेंटस में साइन किए गए। उन्हें 39 मिलियन यूरो में खरीदा गया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस शानदार गोलकीपर पर यूरोप के हर बड़े क्लब की नजर थी जिसमें बार्सिलोना भी शामिल है। हालांकि बूफॉन बताते हैं उनके पिता की सलाह के बाद उन्होंने बार्सिलोना भूल जुवेंटस को चुना। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं 2001 में बार्सिलोना में शामिल हो जाता अगर मेरे पिता मुझे जुवेंटस में जाने की सलाह न देते। लेकिन में उनकी सलाह का आभारी आज भी हूं क्योंकि जुवेंटस में रहना कमाल का अनुभव है। उन्होंने कहा कि साथ ही हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उस समय बार्सिलोना आज जितनी दमदार टीम नहीं थी। #1 क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बार्सिलोना के स्वॉड में रखकर सोचिए! आपको मेस्सी और रोनाल्डो एकसाथ खेलते दिख रहे होंगे! वैसे ये बात सच भी हो सकती थी अगर मैन्यू के कर्ता-धर्ता ‘सर एलेक्स फर्ग्युसन’ का बस चलता तो! सर ऐलिक्स हमेशा से ही रियाल मैड्रिड से चिढ़ते थे क्योंकि उस क्लब ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के सारे बड़े नाम जैसे कि डेविड बेकहम, गेब्रियल हाइन्ज़ और फिर रोनाल्डो को छीन लिया था। 2009 में रोनाल्डो के मैन्यू छोड़ रियाल मैड्रिड में जाने के बाद, सर ऐलिक्स ये भी कोशिश की कि रोनाल्डो उनके चीर प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्सिलोना में शामिल हो, लेकिन पुर्तगाल के इस आइकॉन ने खुद ही इंकार कर दिया। रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि सर ऐलिक्स ने बहुत कोशिश की थी कि रोनाल्डो रियाल मैड्रिड से दूर रहे और बार्सिलोना में शामिल हो। हालांकि रोनाल्डो ने कहा कि वो मैड्रिड के अलावा किसी और क्लब में नहीं जाएंगे। बेशक ही रोनाल्डो बार्सिलोना ठुकराने वाले दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।