प्रिंस अली ने इन्फेंटिनो पर लगाया विश्वासघात का आरोप

IANS

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस अली ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेक्सिको सिटी में पिछले सप्ताह 66वें फीफा कांग्रेस के दौरान इन्फेंटिनो द्वारा पेश कुछ प्रस्ताव भ्रष्टाचार के खिलाफ फीफा के उपायों को कमजोर करने के इरादे से प्रस्तुत किए गए थे। प्रिंस अली ने कहा, "जिस प्रकार से फीफा कांग्रेस के सदस्यों के लिए वोट रखे गए और साथ ही इनका जो प्रभाव रहा, वह पूर्ण रूप से परिवर्तन, पारदर्शिता, निष्पक्ष और सुधार के विचार से वोट देने वाले लोगों के साथ विश्वासघात है।" जॉर्डन फुटबाल संघ के अध्यक्ष के तौर पर फीफा कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रिंस अली ने कहा, "यह पिछले दो वर्षो में फीफा पर हुआ सबसे बड़ा वार है।" प्रिंस अली ने कहा, "हमें अचानक से उस चीज में बदलाव के लिए कहा गया, जिसने आचार समिति , लेखा परीक्षा और अनुपालन समिति, अपील समिति और सुधार समिति की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया है।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now