फुटबॉल की दुनिया से आई बुरी खबर, ट्रेनिंग के दौरान हुई खिलाड़ी की मौत 

कोलंबिया के फुटबॉलर आंद्रे का महज 22 साल की उम्र में निधन हो गया।
कोलंबिया के फुटबॉलर आंद्रे का महज 22 साल की उम्र में निधन हो गया।

कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी आंद्रे बेलांता का दुखद परिस्थितियों में ट्रेनिंग सेशन के दौरान निधन हो गया। खबरों के मुताबिक 22 साल के आंद्रे बतौर मिडफील्डर फुटबॉल खेलते थे और मंगलवार के दिन अर्जेंटीना के फर्स्ट डिविजन क्लब एटलेटिको तुकुमैन के लिए सैन मिगुल शहर में ट्रेनिंग कर रहे थे। छुट्टियों के बाद ये टीम का पहला ट्रेनिंग सेशन था। अचानक से बेलांता जमीन पर गिर पड़े।

बेहोश बेलांता को तुरंत टीम के डॉक्टर्स बचाने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन 40 मिनट तक डॉक्टरों की ओर से लगातार प्रयास करने के बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई और उनका निधन हो गया। इस युवा खिलाड़ी के निधन की खबर सुनकर अर्जेंटीना और कोलंबिया, दोनों ही देशों में शोक की लहर दौड़ गई। अर्जेंटीना के क्लब एटलेटिको तुकुमन के एक अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर इस घटना की पूरी जानकारी दी।

जनवरी 2000 में जन्मे बेलांता अपने देश की अंडर-17, अंडर-20 और अंडर-23 टीमों का हिस्सा रह चुके थे और साल 2019 में हुए अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप में भी कोलंबिया का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। बेलांता ने जुलाई 2021 में इस नए क्लब को ज्वाइन किया था। इससे पहले वह डिपोर्टिवो काली क्लब का हिस्सा थे। मीडिया की खबरों के मुताबिक बेलांता को साल 2019 में भी अचानक से सांस लेने में तकलीफ हुई थी और वो ट्रेनिंग के दौरान तब भी गिर पड़े थे, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हैरानी की बात ये है कि इसी साल जून में अर्जेंटीना के इसी क्लब के 21 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी फेब्रिसियो नवारो की मौत हार्ट अटैक से हुई थी और ये अटैक उन्हें नींद में आया था।

बेलांता के आकस्मिक निधन पर कोलंबिया के राष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन ने भी दुख जताते हुए संदेश जारी किया है।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications