इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में टॉप पर चल रही आर्सेनल का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने टॉटनहैम हॉट्स्पर्स को उसी के मैदान पर 2-0 से करारी शिकस्त देते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर स्थिति और मजबूत कर ली है। खास बात ये है कि टॉटनहैम के गृह मैदान पर आर्सेनल को पहली बार जीत मिली है और इसी कारण यह परिणाम ऐतिहासिक बन गया है।
आर्सेनल की जीत में जहां पहला गोल टॉटनहैम के गोलकीपर हुगो लोरिस की गलती से हो गया जब 14वें मिनट में उनकी गलती से गेंद गोलपोस्ट में चली गई और आर्सेनल का खाता खुल गया। इसके बाद 36वें मिनट में बुकायो साका की मदद से बॉक्स के बाहर से आर्सेनल के मार्टिन ओडेगार्ड ने गोल दागा और टीम की बढ़त 2-0 कर दी। पहले हाफ में टॉटनहैम प्रयास करते हुए भी आर्सेनल के डिफेंस को तोड़ नहीं पाई।
दूसरे हाफ में टॉटनहैम ने भी कप्तान हैरी केन की देखरेख में अपना डिफेंस मजबूत किया लेकिन खुद गोल भी नहीं कर पाए। मैच के दौरान टॉटनहैम ने प्रयास काफी अच्छे किए लेकिन गोल नहीं हुआ। टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर गोल न कर पाने की झुंझलाहट साफ दिख रही थी। फुल टाइम पर स्कोर 2-0 ही रहा और आर्सेनल को इस सीजन के अपने 18वें मुकाबले में 15वीं जीत मिल गई।
फिलहाल आर्सेनल के पास कुल 47 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से पूरे 8 अंक आगे हैं। वहीं इस हार के बाद भी टॉटनहैम फिलहाल पांचवे स्थान पर ही मौजूद है और टीम के कुल 33 अंक हैं। वहीं दिन के दूसरे मैच में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से हराकर लगातार दो हार के बाद पहली जीत हासिल की। टीम के लिए इकलौता गोल 64वें मिनट में काई हावर्ट्ज ने किया।
चेल्सी फिलहाल 19 मैचों में 8 जीत, 4 ड्रॉ और 7 हार लेकर अंक तालिका में 10वें नंबर पर है। दिन के तीसरे मैच में न्यूकासल ने फुलहैम को 1-0 से मात दी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा बनाए रखा है।