Create

EPL : आर्सेनल की टॉटनहैम पर ऐतिहासिक जीत, चेल्सी ने तोड़ा हार का सिलसिला

आर्सेनल ने इस सीजन खेले गए 18 मैचों में से सिर्फ 1 में मात खाई है।
आर्सेनल ने इस सीजन खेले गए 18 मैचों में से सिर्फ 1 में मात खाई है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में टॉप पर चल रही आर्सेनल का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने टॉटनहैम हॉट्स्पर्स को उसी के मैदान पर 2-0 से करारी शिकस्त देते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर स्थिति और मजबूत कर ली है। खास बात ये है कि टॉटनहैम के गृह मैदान पर आर्सेनल को पहली बार जीत मिली है और इसी कारण यह परिणाम ऐतिहासिक बन गया है।

What it means ❤️ https://t.co/0Ujipm8RFE

आर्सेनल की जीत में जहां पहला गोल टॉटनहैम के गोलकीपर हुगो लोरिस की गलती से हो गया जब 14वें मिनट में उनकी गलती से गेंद गोलपोस्ट में चली गई और आर्सेनल का खाता खुल गया। इसके बाद 36वें मिनट में बुकायो साका की मदद से बॉक्स के बाहर से आर्सेनल के मार्टिन ओडेगार्ड ने गोल दागा और टीम की बढ़त 2-0 कर दी। पहले हाफ में टॉटनहैम प्रयास करते हुए भी आर्सेनल के डिफेंस को तोड़ नहीं पाई।

Mikel Arteta's @Arsenal are loving life 📈#TOTARS https://t.co/cx8JLYaKPR

दूसरे हाफ में टॉटनहैम ने भी कप्तान हैरी केन की देखरेख में अपना डिफेंस मजबूत किया लेकिन खुद गोल भी नहीं कर पाए। मैच के दौरान टॉटनहैम ने प्रयास काफी अच्छे किए लेकिन गोल नहीं हुआ। टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर गोल न कर पाने की झुंझलाहट साफ दिख रही थी। फुल टाइम पर स्कोर 2-0 ही रहा और आर्सेनल को इस सीजन के अपने 18वें मुकाबले में 15वीं जीत मिल गई।

Stretching the gap at the #PL summit 🔴 https://t.co/aBdltgdb7p

फिलहाल आर्सेनल के पास कुल 47 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से पूरे 8 अंक आगे हैं। वहीं इस हार के बाद भी टॉटनहैम फिलहाल पांचवे स्थान पर ही मौजूद है और टीम के कुल 33 अंक हैं। वहीं दिन के दूसरे मैच में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से हराकर लगातार दो हार के बाद पहली जीत हासिल की। टीम के लिए इकलौता गोल 64वें मिनट में काई हावर्ट्ज ने किया।

FULL-TIME Chelsea 1-0 Crystal PalaceKai Havertz’s header proves to be the difference at Stamford Bridge, securing the victory for the Blues#CHECRY https://t.co/OZhuyrrcnI

चेल्सी फिलहाल 19 मैचों में 8 जीत, 4 ड्रॉ और 7 हार लेकर अंक तालिका में 10वें नंबर पर है। दिन के तीसरे मैच में न्यूकासल ने फुलहैम को 1-0 से मात दी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा बनाए रखा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment