इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2022-23 का आगाज हो चुका है। इस सीजन के पहले मैच में आर्सेनल ने क्रिस्टल पैलेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। लंदन के सेलहर्स्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में आर्सेनल ने शुरुआत से ही पैलेस पर अटैक बनाए रखा। 20वें मिनट में गेब्रिएल मार्टिनेली ने शानदार हेडर से गोल दाग आर्सेनल को 1-0 की बढ़त दिला दी। क्रिस्टल पैलेस की टीम इसके बाद गोल करने के चक्कर में लगातार फाउल करती दिखी।
मैच के 85वें मिनट में आर्सेनल के बुकायो साका ने गोल का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। इसी दौरान क्रिस्टल पैलेस के मार्क ग्युयेही के पैरों से अपने ही गोल पोस्ट में गेंद गई और आर्सेनल को एक और गोल मिल गया। इसके बाद स्कोर फुल टाइम तक 2-0 से आर्सेनल के पक्ष में ही रहा।
चेल्सी, लिवरपूल आज मैदान में
पिछले सीजन की उपवेजिता लिवरपूल फुलहैम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। वहीं तीसरे स्थान पर रही चेल्सी की टीम एवर्टन के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। अन्य मुकाबलों में एस्टन विला का सामना बोर्नमाउथ से होगा, वोल्वरहैम्प्टन वोल्व्स का मैच लीड्स यूनाईटेड से होगा। इनके अलावा टौटनहैम होट्सपुर और साउथहैम्पनट की टीमें भी आमने-सामने होंगी।
क्या है प्रीमियर लीग
इंग्लिश प्रीमियर लीग या सिर्फ प्रीमियर लीग इंग्लिश फुटबॉल सिस्टम की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। इसमें कुल 20 फुटबॉल क्लब हर सीजन भाग लेते हैं। पिछले सीजन टॉप 17 में रहे क्लब अगले सीजन के लिए अपने आप क्वालीफाई कर लेते हैं जबकि निचले तीन क्लबों को सेकेंड लेवल की लीग में रेलिगेट होना पड़ता है यानी प्रीमियर लीग में अगला सीजन नहीं खेल सकती। ऐसे में इन तीन टीमों की जगह अन्य तीन टीमों को जगह दी जाती है। इस बार फुलहैम, बोर्नमाउथ और नॉटिन्घम फॉरेस्ट को ये मौका मिला है। नॉटिन्घम फॉरेस्ट की टीम ने 23 साल के बाद लीग में वापसी की है और ये किसी भी क्लब की सबसे लंबे अंतराल के बाद लीग में वापसी है।