वेस्टवुड तीन साल तक क्लब के साथ रहे। इस दौरान क्लब ने दो आई-लीग खिताब और एक फेडेरेशन कप का खिताब अपने नाम किया। क्लब ने वेस्टवुड के मार्गदर्शन में इस सत्र में एशिया फुटबाल परिसंघ (एएफसी) कप के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई थी। वेस्टवुड 2013 से क्लब के साथ जुड़े थे। क्लब ने इसी साल अपना पहला आई-लीग सत्र विजेता का तमगा हासिल किया था। 2014 में क्लब ने फेडेरेशन कप अपने नाम किया था। वेस्टवुड ने क्लब द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा, "क्लब के साथ बिताए गए समय और हासिल की गई उपलब्धियों पर मुझे गर्व है। तीन बड़े खिताबों, कोच ऑफ द ईयर अवार्ड और कम से कम 10 ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने, जो भारतीय टीम के लिए खेल सकें, पर मुझे गर्व है। मैंने अपने सभी लक्ष्य हासिल किए हैं। मैं खिलाड़ियों, स्टाफ, प्रबंधन टीम को उनके सहयोग के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।" क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ जिंदल ने कहा, "वेस्टवुड से अलग होने का फैसला लेना कठिन था। यह फैसला लेना आसान नहीं रहा लेकिन हमेशा की तरह यह टीम के हित में लिया गया फैसला था। हम वेस्टवुड को उनके शानदार तीन साल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" --आईएएनएस