2022 फीफा वर्ल्ड कप और 2023 एशियाई कप फुटबॉल के लिए आगामी एशियाई क्वालीफायर्स को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अब तक खेलों के लिए नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, जो अक्टूबर से नवंबर के बीच चार दिनों में आयोजित होना थे। फीफा और एशियाई फुटबॉल कंफेडरेशन ने कहा कि मैच स्थगित किए हैं क्योंकि सभी हिस्सेदारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।
फीफा और एशियाई फुटबॉल कंफेडरेशनल ने संयुक्त बयान में कहा, 'फीफा और एएफसी लगातार साथ में काम करेंगे और क्षेत्र में करीबी नजर रखेंगे ताकि क्वालीफाइंग मैचों के लिए नई तारीखों का ध्यान रख सके।' कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय खेल में एशियाई फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स पहला उदाहरण नहीं है। इससे पहले कई प्रतियोगिताएं कोविड-19 के कारण रद्द हो चुकी हैं। पिछले साल नवंबर के बाद से एशियाई फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स का कोई मैच नहीं खेला गया जबकि इस साल चार मैच रद्द हो चुके हैं।
फीफा वर्ल्ड कप एशियाई क्वालीफायर्स रद्द होने से भारतीय टीम इस साल मैच नहीं खेलेगी
फीफा वर्ल्ड कप एशियाई क्वालीफायर्स के स्थगित होने से यह तय माना जा रहा है कि भारतीय फुटबॉल टीम इस साल कोई मैच नहीं खेलेगी। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ओमान के खिलाफ पिछले साल नवंबर में खेला था, जहां उसे 0-1 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वैसे, भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के अगले राउंड से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, उसके पास 2023 एशियाई कप में जगह पक्की करने का मौका है।
सुनील छेत्री और कंपनी को इस साल भुवनेश्वर में 8 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है। इसके अलावा 12 नवंबर और 17 नवंबर को उसे बांग्लादेश व अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था। भारतीय टीम अगर तीसरे स्थान पर रही तो उसे 2023 एशियाई कप के क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में सीधे प्रवेश पा लेगी। भारतीय फुटबॉल टीम इस समय ग्रुप ई में पांच मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। 13 अंकों के साथ कतर शीर्ष पर है जबकि 12 अंकों के साथ ओमान दूसरे स्थान पर है।
विश्व कप के लिए 12 द्वीप टीम फाइनल क्वालीफाइंग चरण में 8 ग्रुप विजेता और 4 सर्वश्रेष्ठ रनर्स-अप पहुंचेगी। एशियाई क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में 40 राष्ट्रीय टीमें शामिल हैं, जो कि महामारी के कारण मार्च और जून में स्थगित हो चुका है।