कोच रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा- इस बार चैंपियंस लीग खिताब की प्रबल दावेदार नहीं बार्सिलोना

बार्सिलोना बनाम गेटाफे मैच का दृश्‍य
बार्सिलोना बनाम गेटाफे मैच का दृश्‍य

बार्सिलोना के कोच रोनाल्‍ड कोएमैन का मानना है कि इस सीजन में चैंपियंस लीग खिताब के लिए उनकी टीम प्रबल दावेदार नहीं है। बार्सिलोना ने नए सीजन की विजयी शुरूआत की, लेकिन इसके बावजूद उनके कोच ने ऐसा बयान दिया। हंगरी के फेरेंवारोस के खिलाफ चैंपियंस लीग ग्रुप जी ओपनर के पहले मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात को खारिज कर दिया कि बार्सिलोना यूरोपीय चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार है।

रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा, 'जब आप बार्सिलोना में हो, तो आपको हमेशा ट्रॉफी के लिए लड़ना होता है। फिर चाहे ला लीगा हो या यूरोप। हम इस बार खिताब के प्रबल दावेदार नहीं है, लेकिन हम काफी दूर तक जा सकते हैं।' बार्सिलोना का चैंपियंस लीग में पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है। बार्सिलोना ने आखिरी बार 2015 में खिताब जीता था। इसके बाद वो सिर्फ एक बार सेमीफाइनल तक पहुंच पाया है। रोनाल्‍ड कोएमैन के बयान को लोग लियोनेल मेसी के जाने से जोड़कर देख रहे हैं। लियोनेल मेसी ने इस साल बार्सिलोना से नाता तोड़ने की ठान ली थी, लेकिन कानूनी पछड़ों में नहीं पड़ने का सोचते हुए उन्‍होंने इसी क्‍लब के लिए खेलना जारी रखा।

बहरहाल, बार्सिलोना के साथ लियोनेल मेसी का अनुबंध अगले साल समाप्‍त हो रहा है। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने अपनी इच्‍छा जताई कि वह एक बार फिर चैंपियंस लीग ट्रॉफी उठाना चाहते हैं। बार्सिलोना ने शनिवार को ला लीगा के मुकाबले में गेटाफे को 1-0 से मात दी। इसके बाद 33 साल के कप्‍तान लियोनेल मेसी के बारे में बात करते हुए कहा, 'अभी, आप कह सकते हैं उसके प्रदर्शन में सुधार हो सकता है। मगर जब आप उसे दिन-प्रतिदिन देखेंगे, तो पता चलेगा कि वो खुश है और बार्सिलोना का कप्‍तान बने रहना चाहते है। मुझे उनके प्रयासों के प्रति कोई शिकायत या संदेह नहीं है।'

बार्सिलोना का ध्‍यान चैंपियंस लीग पर लगा

फेरेंकवारोस का मुकाबला सीजन के पहले एल क्‍लासिको से चार दिन पहले पड़ रहा है। रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा कि बार्सिलोना का पूरा ध्‍यान इस समय चैंपियंस लीग पर लगा है। उन्‍होंने कहा, 'हमें पता कि वो मैच आसान नहीं होने वाला है। हम मजबूत टीम के साथ उतरेंगे। शनिवार का मैच अभी महत्‍वपूर्ण नहीं है। महत्‍वपूर्ण गेम अगला है। यह कड़ा मुकाबला होगा क्‍योंकि आज के दिनों में कोई विरोधी टीम कमजोर नहीं होती।'

रोनाल्‍ड ने आगे कहा, 'पहला चैंपियंस लीग ग्रुप मैच विशेषकर घर में हो तो जीतना महत्‍वपूर्ण होता है।' कोएमैन को इस मैच में गोलकीपर मार्क एंड्रे टर स्‍टेगन और जॉर्डी अल्‍बा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। सैमुअल उमटीटि लंबे समय से चोटिल हैं।

Quick Links