स्पेनिश लीग के इस सीजन में बार्सिलोना ने 91 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा किया जबकि रियल 90 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एटलेटिको मेड्रिड 88 अंकों के साथ तीसरा स्थान पर रहा। जिदान ने कहा, "हम निराश हैं। हमने 38 मैच खेले लेकिन अब हम कुछ बदल नहीं सकते। ऐसे में मैं इतना ही कह सकता हूं कि बार्सिलोना खिताब का असल हकदार है।" जिदान की देखरेख में रियल ने 26 में से 21 मैच जीते। रियल ने अपने अंतिम 12 मैच जीते लेकिन वह बार्सिलोना की बराबरी नहीं कर सका। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor