एफसी बार्सिलोना की इस सीजन ला लीगा की ट्रॉफी उठाने का सपना करीब-करीब खत्म हो गया है। टीम को ला लीगा में अपने 31वें मुकाबले में कैडीज जैसी कमजोर टीम के हाथों 1-0 की चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बार्सिलोना की सीजन खत्म होने तक लीग टेबल टॉप पर मौजूद रियाल को पछाड़ने का सपना लगभग खत्म हो गया। फिलहाल रियाल मेड्रिड प्वाइंट टेबल में बार्सिलोना से 15 अंक आगे है।
अपने घर में खेल रही बार्सिलोना से फैंस को उम्मीद थी कि लीग टेबल में 20 टीमों के बीच 17वें नंबर पर काबिज कैडीज पर बार्सिलोना बड़ी जीत दर्ज कर रियाल के खिलाफ अंकों का अंतर कम कर पाएगी, लेकिन मैनेजर जावी हर्नान्डिज की टीम इसमें नाकामयाब रही। मैच के पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर पाई। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 48वें मिनट में कैडीज के लुकाज पेरेज ने गोल कर स्टेडियम को चौंका दिया और कैडीज को 1-0 से आगे कर दिया।
पहले हाफ में भी कैडीज का खेल ही ज्यादा दमदार दिखा। बार्सिलोना की टीम पर लगातार दबाव बढ़ता रहा और टीम के क्रॉस और पास में धार नहीं दिखाई दी। इस मैच के बाद फिलहाल बार्सिलोना 31 मैचों से 60 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। सेविला की टीम भी 60 अंकों के साथ खड़ी है और फिलहाल तीसरे नंबर पर है। एटलेटिको मेड्रिड के 32 मैचों से 60 अंक हैं और वो चौथे स्थान पर है। ऐसे में बार्सिलोना चौथे या पांचवे स्थान पर भी भविष्य में खिसक सकती है। लीग में सभी 20 टीमें कुल 38 मुकाबले खेलेंगी, 38 मुकाबलों के बाद जो टीम लीग टेबल में सबसे ज्यादा अंकों के साथ टॉप पर रहेगी वह विजेता बनेगी।
आज देर रात एटलेटिको मेड्रिड का सामना ग्रनाडा से होगा। मेड्रिड अगर मैच जीतती है तो लीग टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं लीग की टॉप टीम रियाल मेड्रिड का सामना ओसासुना से होगा। रियाल ट्रॉफी के सबसे करीब है।