चैंपियंस लीग में बार्सिलोना ने जीता आखिरी लीग मैच, लिवरपूल ने नेपोली को हराया

बार्सिलोना ने इस सीजन चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज में सिर्फ 2 मैच ही जीते।
बार्सिलोना ने इस सीजन चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज में सिर्फ 2 मैच ही जीते

स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना UEFA चैंपियंस लीग से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है। बार्सिलोना ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में चेक रिपब्लिक के क्लब विक्टोरिया प्लेन को 4-2 से मात दी। इसी के साथ इस सीजन टीम ने 6 मैचों में कुल दूसरी जीत के साथ अपना अभियान खत्म किया। ग्रुप सी में शामिल बार्सिलोना का पिछले मुकाबले में बायर्न के खिलाफ हारने के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो गया था।

बार्सिलोना के आखिरी मैच में अलोंसो ने छठे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला, 44वें और 54वें मिनट में फैरन टोरेस ने गोल दागे जबकि चौथा गोल टौरे ने 75वें मिनट में गोल किया। प्लेन के लिए चॉरी ने दोनों गोल किए। बार्सिलोना के लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा। टीम इस बार ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रही है। पिछले सीजन भी टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी और टीम के तत्कालीन मैनेजर रोनाल्ड कोमैन को उनके पद से हटा दिया गया था। अब टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा मैनेजर जावी पर भी तलवार लटक रही है।

Perfectionists. Bayern complete their group stage campaign with a 100% record 💯#UCL

ग्रुप सी के आखिरी मैच में बायर्न म्यूनिख ने इंटर मिलान को 2-0 से हराकर ग्रुप टॉप किया। बायर्न और इंटर, दोनों ही अंतिम-16 में पहले ही पहुंच चुकी हैं।

Rounding off #UCL Group A with a victory 🙌#LIVNAP https://t.co/8sQXfZFgM9

वहीं ग्रुप ए में लिवरपूल ने अपने आखिरी मैच में इटली के क्लब नेपोली को 2-0 से हराकर कुल 15 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज खत्म की और अंतिम 16 में जगह और मजबूत कर ली। नेपोली ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में लिवरपूल को 4-1 से हराया था। दोनों ही टीमें अपने ग्रुप से नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी हैं। ग्रुप ए के एक और मैच में एजेक्स ने रेंजर्स पर 3-1 से जीत हासिल की।

What a way to win the group! Tottenham secure their spot in the round of 16 with the final kick of the game 🤯#UCL https://t.co/O22f0KfliC

वहीं ग्रुप डी में टॉटनहैम हॉट्स्पर्स ने मर्साइल पर 2-1 से जीत दर्ज की जबकि फ्रैंकफर्ट ने स्पोर्टिंग सीपी को 2-1 से हराया। इस ग्रुप से टॉटनहैम और फ्रैंकफर्ट ने नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को देर रात आखिरी ग्रुप मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 7 नवंबर को नॉकआउट दौर के मुकाबलों के लिए ड्रॉ होगा।

Confirmed for the round of 16 ✅🏆 Most likely to go all the way? #UCL https://t.co/HzdOQvMO78

चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन, बेन्फिका, बोरुसिया डोर्ममंड, रियाल मेड्रिड जैसी टीमें पहले ही अंतिम-16 के दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment