ISL - रेफरी के विवादास्पद फैसले के कारण बेंगलुरु से हारी नॉर्थईस्ट यूनाईटेड

रेफरी के फैसले के खिलाफ बोलने पर नॉर्थईस्ट के कोच को रेड कार्ड दिखाया गया।
रेफरी के फैसले के खिलाफ बोलने पर नॉर्थईस्ट के कोच को रेड कार्ड दिखाया गया।

इंडियन सुपर लीग के 9वें सीजन के दूसरे मुकाबले में बेंगुलरु एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 1-0 से हराया, लेकिन ये सीजन शुरु होते ही रेफरी के फैसलों की वजह से विवादों में घिर गया है। मैच के स्टॉपेज टाइम से ठीक पहले तक बेंगलुरु 1-0 से आगे थी जब नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए जॉन गजटांगा ने गेंद बेंगलुरु के गोल पोस्ट में डाली लेकिन इसे ऑफसाइड करार दे दिया गया। रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि खिलाड़ी ऑफसाइड नहीं था। इस फैसले के बाद मैदान में काफी गहमा-गहमी हो गई।

JOB DONE! ✅ The Blues pick up all three points at the Fortress.🔥#WeAreBFC #NothingLikeIt #BFCNEU https://t.co/G3IbPWHGV6

बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में हुए मैच में कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में बेंगलुरु ने कुछ अच्छे मौके शुरुआती मिनटों में ही बनाए। 14वें मिनट में रोशन नाओरेम ने अपनी टीम के साथी नारायण के लिए गोल का मौका बनाया, लेकिन शिवा इसे सफल नहीं कर पाए।30वें मिनट में सुनील छेत्री भी गोल करने से चूक गए।

Sandesh Jhingan made a second Blues’ debut in front of the famous West Block last night. #WeAreBFC #BFCNEU 🔵 https://t.co/JLJ2PnrKEX

पहले हाफ में कोई गोल नहीं होने के बाद दूसरे हाफ में काफी देर तक स्कोरकार्ड गोलरहित रहा। 87वें मिनट में बेंगलुरु के जेवियर हर्नान्डिज ने ऐलन कोस्टा को पास दिया जिसे कोस्टा ने गोल में बदल बेंगलुरु का खाता अहम वक्त पर खोला। नॉर्थईस्ट के लिए वापसी मुश्किल लग रही थी और मैच में 4 मिनट जोड़े गए। 91वें मिनट में बॉक्स के बाहर से जॉन गजटांगा ने बेहतरीन शॉट बेंगलुरु के गोल पोस्ट में मारा। नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी जशन मनाने लगे, लेकिन रेफरी ने इसे ऑफसाइड करार दिया।

This was given offside against NorthEast United FC and the goal was disallowed! 😳Controversy.📷 Disney+Hotstar #HeroISL https://t.co/atYfsFjoJh

रेफरी के फैसले से नॉर्थईस्ट के कोच मार्को बालबुल बेहद नाराज हुए और बहस करने लगे। ऐसे में उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद अगले तीन मिनटों तक काफी गर्म माहौल में खेल हुआ।

@NEUtdFC U guys have won our heart today (from a die hard East Bengal supporter). Unbelievable decision to cancel that goal. They just forcefully took away one point from you, doubled it and gifted to BFC

मैच बेंगलुरु की जीत के साथ खत्म हुआ लेकिन रीप्ले में साफ तौर पर दिख रहा था कि ऑफसाइड गलत तरीके से दिया गया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा गलत फैसला दिए जाने पर फूटने लगा। फिलहाल बेंगलुरु के पास इस जीत से 3 अंक हैं।

Defending champions @HydFCOfficial kick-off their #HeroISL 2022-23 campaign against @MumbaiCityFC tonight! 🤩#HFCMCFC #LetsFootball #HyderabadFC #MumbaiCityFC https://t.co/mUcRCakaRR

लीग में आज गत विजेता हैदराबाद का सामना पूर्व चैंपियन मुंबई सिटी एफसी से होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment