रॉबर्टो फर्मिनो के दो गोल और मार्कुइनहोस व फिलिप कोटिन्हों के गोलों की बदौलत ब्राजील ने शुक्रवार को विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मुकाबले में बोलीविया को 5-0 के विशाल अंतर से रौंदा। विश्व कप क्वालीफायर में अपने अभियान की शुरूआत करने वाली ब्राजील को 16वें मिनट में मार्कुइनहोस ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद फर्मिनो ने 18वें व 49वें मिनट में गोल करके ब्राजील को एकतरफा मुकाबला जीतने में मदद की। 66 मिनट के बाद ब्राजील के लिए चांदी हो गई जब जोस कारासको ने आत्मघाती गोल किया। इसके बाद फिलिप कोटिन्हों ने 73वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 5-0 कर दिया। बोलीविया की टीम विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में ब्राजील के सामने पस्त नजर आई।
दक्षिण अमेरिका ग्रुप की 10 में से शीर्ष चार टीमों को सीधे कतर 2022 विश्व कप के लिए जगह मिलेगी जबकि पांचवीं रैंक वाली टीम को अंतर-राज्य प्लेऑफ से गुजरना होगा। ब्राजील का विश्व कप क्वालीफायर में अब अगला मुकाबला मंगलवार को पेरू से होगा जबकि बोलीविया अपने घर में इसी दिन अर्जेंटीना का सामना करेगा। याद हो कि अर्जेंटीना ने विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मुकाबले में इक्वाडोर को 1-0 से मात दी थी।
ब्राजील की तरफ से नेमार चूके
ब्राजील ने बेशक बोलीविया को एकतरफा मैच में पटखनी दी, लेकिन इस मैच में उसके प्रमुख स्ट्राइकर नेमार अपना जल्वा नहीं बिखेर सके। नेमार को गोल करने के दो मौके मिले, लेकिन एक बार वह ऑफ साइड पाए गए तो दूसरी बार उनके प्रयास को सुरक्षित कर लिया गया। हालांकि, नेमार ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, अगर वह गोल कर लेते तो ब्राजील की जीत के हीरो होते। 27 साल के नेमार ने ब्राजील की तरफ से उम्दा प्रदर्शन किया। पहले हाफ में नेमार कॉर्नर पर खड़े थे और उन्हें बोलीविया के खिलाड़ी ने घेर रखा था।
अपनी अलग खेल शैली के लिए मशहूर ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार ने विरोधी के सिर के ऊपर से गेंद निकाली और बैकहील के जरिये टीम के साथी को पास दे दिया। नेमार ने दूसरे हाफ में भी कुछ बेहतरीन मूव्स दिखाए। ब्राजील के फॉरवर्ड को बोलीविया के दो खिलाड़ियों ने घेरकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन नेमार ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दोनों को छकाया और गेंद अपने साथी को पास कर दी।
नेमार ने भले ही ब्राजील के लिए मैच में गोल नहीं किया, लेकिन उनके अद्भुत खेल ने फैंस का दिल तब भी जीता।