बोरुसिया डोर्टमंड 8-4 लेगिया वॉरसॉ बोरुसिया डोर्टमंड ने लेगिया वॉरसॉ को 8-4 से हराकर चैंपियंस लीग में रिकॉर्ड बना दिया। चैंपियंस लीग के एक मैच में सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड अब इन दोनों टीमों ने बना दिया है। डोर्टमंड की ओर से मार्को रियुस ने हैट्रिक जमाई। युवेंटस 3-1 सेविला निकोलस परेजा ने 9वें मिनट में गोल करके सेविला को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। फिर 45वें मिनट में क्लॉडियो मर्चिसियो, 84वें मिनट में लियोनार्डो बोनुची और 90वें मिनट में मारियो मंद्ज़ुकिक ने गोल करके युवेंटस को जीत दिलाई। रियाल मेड्रिड 2-1 स्पोर्टिंग सीपी राफेल वराने और करीम बेंज़ेमा के शानदार गोलों की बदौलत रियाल मेड्रिड ने स्पोर्टिंग सीपी को 2-1 से मात दी। स्पोर्टिंग की तरफ से एकमात्र गोल एड्रियन सिल्वा ने 80वें मिनट में किया। बेंज़ेमा ने 87वें मिनट में विजयी गोल दागा। बार्सिलोना 2-0 सेल्टिक फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए टीम को शाही जीत दिलाई। मेसी ने 24वें व 56वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को पूरे मैच में शीर्ष पर रखा। आर्सेनल 2-2 पेरिस सेंट जर्मेन यह मैच बेहद रोमांचक हुआ। दोनों टीमों के बीच काफी अच्छी फुटबॉल देखने को मिली। एडिसन कवानी ने 18वें मिनट में गोल करके पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिलाई। 45वें मिनट में ओलिवियर जिरुड ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मार्को वेर्राटी और एलेक्स आईवोबी ने आत्मघाती गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मैनचेस्टर सिटी 1-1 बोरुसिया मोएनचेनग्लैडबाख राफेल ने 23वें मिनट में गोल करके सिटी को 1-0 की अच्छी खासी बढ़त दिला दी थी। मगर हाफ टाइम से पहले बोरुसिया के लिए डेविड सिल्वा ने शानदार गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों ही टीमें दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी। एफसी रोस्टोव 3-2 बेयर्न म्युनिख रोस्टोव ने बड़ा उलटफेर करते हुए मजबूत बेयर्न को 3 के मुकाबले दो गोलों से हरा दिया। रोस्टोव की और से सेरडार अजमौन (44'), दीमित्री पोलोज़ (50') और क्रिस्चियन नोबोया (67') ने गोल किए। बेयर्न की ओर से डगलस कोस्टा और जुआन बेर्नट ने गोल किए। लेस्टर सिटी 2-1 क्लब ब्रुग शिंजी ओकज़की (5') और रियाद मह्रेज़ (30') के गोलों की बदौलत लेस्टर सिटी ने एक अच्छे मैच में क्लब ब्रुग को 2-1 से हरा दिया। दूसरे हाफ में क्लब के लिए जोस क्विरडो ने गोल करके रोमांच जरुर बढ़ाया था, लेकिन अंत में ब्रुग के हाथों निराशा लगी। अन्य मुकाबले लूडोगोरेट्स रजग्रैड 0-0 बासेल बेसिकटास 3-3 बेनफिका एसएससी नापोली 0-0 डायनमो क्विव एटलेटिको मेड्रिड 2-0 पीएसवी इंडहोवेन सीएसकेए मास्को 1-1 बेयर लेवेर्कुसेन मोनाको 2-1 टोटेनहैम हॉट्सपर एफसी कोएबेनहवन 0-0 एफसी पोर्टो डिनामो ज़ाग्रेब 0-1 ल्योन