चेल्‍सी ने फ्रैंक लेंपार्ड को मैनेजर पद से बर्खास्‍त किया

फ्रैंक लेंपार्ड
फ्रैंक लेंपार्ड

चेल्‍सी ने मैनेजर फ्रैंक लेंपार्ड को बर्खास्‍त कर दिया है। चेल्‍सी क्‍लब ने सोमवार को कहा कि 8 लीग मैचों में 5 शिकस्‍त के कारण टीम प्रीमियर लीग तालिका में 9वें स्‍थान पर पहुंच गई है, जिसके चलते फ्रैंक लेंपार्ड को बर्खास्‍त किया जा रहा है।

वो फ्रैंक लेंपार्ड ही थे, जिन्‍होंने 2019-20 में बतौर मैनेजर अपने डेब्‍यू सीजन में चेल्‍सी को एफए कप के फाइनल और प्रीमियर लीग के शीर्ष-4 में पहुंचाया था। इस सीजन में चेल्‍सी ने नए खिलाड़‍ियों को शामिल करने के लिए 220 मिलियन पाउंड्स से ज्‍यादा खर्च किए, लेकिन नतीजे अच्‍छे नहीं मिले।

चेल्‍सी ने रविवार को लुटन टाउन को 3-1 से मात देकर एफए कप के पांचवें राउंड में प्रवेश किया, जिसके 24 घंटे से कम समय में फ्रैंक लेंपार्ड को बर्खास्‍त कर दिया गया। चेल्‍सी के मालिक रोमन अब्रामोविच ने क्‍लब की वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'चेल्‍सी के लिए यह बहुत मुश्किल फैसला था। मेरे फ्रैंक लेंपार्ड के साथ निजी रिश्‍ते बहुत अच्‍छे हैं और मैं उनकी काफी इज्‍जत करता हूं। वह अतुल्‍नीय हैं और उनके वर्क एथिक्‍स सर्वोच्‍च हैं। हालांकि, मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए हमारा मानना है कि मैनेजर बदलना सर्वश्रेष्‍ठ होगा।'

चेल्‍सी के मैनेजर पद से फ्रैंक लेंपार्ड को हटाने की हो रही आलोचना

इंग्‍लैंड के पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टार गैरी लिनेकर ने घोषणा के कुछ समय बाद ट्वीट करके फ्रैंक लेंपार्ड को मैनेजर पद से हटाने पर निराशा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'चेल्‍सी आज फ्रैंक लेंपार्ड को मैनेजर पद से हटा रहा है। पहली बार खराब प्रदर्शन की बहुत बुरी सजा। इतने सारे नए अनुबंधित खिलाड़‍ियों को नए क्‍लब में कुछ समय देना होता है। धैर्य की इस खेल में पहचान होती है। ये लोग कभी नहीं सिखेगा।'

पूर्व मिडफील्‍डर फ्रैंक लेंपार्ड ने चेल्‍सी के साथ तीन प्रीमियर लीग खिताब और एक चैंपियंस लीग खिताब जीता। फ्रैंक लेंपार्ड चेल्‍सी क्‍लब के रिकॉर्ड स्‍कोरर भी हैं। जब से रूसी बिलेनियर रोमन अब्रामोविच ने 2003 में क्‍लब खरीदा, तब से फ्रैंक लेंपार्ड चेल्‍सी के 12वें मैनेजर हैं, जिन्‍हें बर्खास्‍त किया जा रहा है।

42 साल के फ्रैंक लेंपार्ड को 2019 में चैंपियनशिप के लिए नियुक्‍त किया गया था। उन्‍होंने टीम को बहुत अच्‍छी स्थिति में पहुंचाया था, जिसकी वजह से फ्रैंक लेंपार्ड की जमकर तारीफ भी हुई थी। ब्रिटीश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंक लेंपार्ड की जगह पेरिस सेंट जर्मेन के मैनेजर थॉमस टचल को चेल्‍सी का मैनेजर बनाया जा सकता है।

चेल्‍सी इस समय 19 मैचों में 29 अंकों के साथ प्रीमियर लीग की अंक तालिका में 9वें स्‍थान पर है। वह लीडर मैनचेस्‍टर यूनाइटेड से 11 अंक पीछे है। चेल्‍सी अब बुधवार को वॉल्‍वरहैंप्‍टन वांडरर्स की मेजबानी करेगा।