चेल्सी ने भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

Chelsea Fan
Chelsea Fan

चेल्सी के भारतीय फैंस आज गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर पूरे देश में फैन क्लब द्वारा दिन को स्मरण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन भारत के संविधान की शुरुआत हुई थी, जो किसी भी देश के कानून व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है।

इस साल का गणतंत्र दिवस चेल्सी के भी एक नए शुरुआत के साथ आया है और टीम जर्मनी के दिग्गज कोच और पूर्व खिलाड़ी थॉमस टूचेल को अपने साथ जोड़ रही है। चेल्सी के दुनियाभर के फैंस इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि टीम का नया मैनेजर कौन होगा।

देशभर के अलग अलग शहरों के फैन क्लब के चेल्सी फैंस ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

CISC वलसाड के सदस्य विरल पटेल ने कहा

पिछले साल जब वलसाड ब्लूज की स्थापना हुई थी, तो मैं काफी खुश और उत्साहित था। और जितना सोचा गया था, उससे ज्यादा ही देखने को मिला। मेरा क्लब, मेरा शहर, मेरे ब्लूज भाई देश के अलग-अलग स्टेज पर दिख रहे हैं। स्क्रीनिंग से लेकर सोशल एक्टिविटी तक, क्लब के सचिव और मैनेजमेंट के अलग-अलग लोगों ने हमें यहाँ तक पहुंचाने में काफी मेहनत की है।
मुझे अपने ब्लू होने पर गर्व है और मैं अपने शहर और उसके सदस्यों को समर्थन करते रहूंगा। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

हैदराबाद के प्रणव काबरा ने भी भारत के चेल्सी फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

हालाँकि पूरी दुनिया के लिए स्टैमफोर्ड ब्रिज ही चेल्सी फुटबॉल क्लब का घर है, लेकिन चेल्सी फैंस के लिए जिस शहर में उनके फैंस हैं, वहीँ उनका घर है।
हैदराबाद, जो कि लंदन से काफी दूर है, वहां चेल्सी फैन क्लब के हज़ारों फुटबॉल प्रेमी हैं और मैं इस ब्लू आर्मी का हिस्सा बनकर काफी खुश और गौरवान्वित हूँ। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

एक बात तो तय है कि पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन के बावजूद चेल्सी के भारतीय फैंस का जोश काफी 'हाई' है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications