रंगों का त्यौहार एक बार फिर आ गया है और कोरोना के कारण इस बार सभी के लिए यह त्यौहार काफी अलग रहने वाला है। पूरे भारत में इस समय जश्न का माहौल है। होली को श्री कृष्ण और राधा के बीच प्यार और बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है।
चेल्सी स्टार बिली गिल्मोर ने भी इंडिया ब्लूज को होली की शुभकामनाएं दी हैं और कहा,
"इंडिया ब्लूज आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए और खूब मस्ती करिए। साथ ही में कहना चाहूंगा आप सभी को नीले गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए।"
बॉलीवुड सुपरस्टार और चेल्सी के सबसे बड़े फैन में से एक अर्जुन कपूर ने विश करते हुए कहा,
"भारत की चेल्सी फैमिली को होली की शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं यह साल आपकी जिंदगी में खुशियां और रंग लेकर आए। साथ ही में ब्लू फ्लैग को सपोर्ट करना मत भूलिएगा।"
होली को कई वजहों से सेलिब्रेट किया जाता है। इसके साथ ही सर्दियों की समाप्ति होती है और स्प्रिंग सीजन की शुरुआत।
थॉमस टुचेल की अगुवाई में चेल्सी का भविष्य उज्जवल
थॉमस टुचेल के आने से चेल्सी में भी काफी बदलाव हुए हैं। कुछ खराब रिजल्ट्स के बाद पूर्व प्लेयर और मैनेजर फ्रैंक लाम्पार्ड को मैनेजर पद से हटा दिया गया। थॉमस टुचेल इससे पहले बोरुसिया डॉर्टमंड और पैरिस सेंट जर्मेन को भी मैनेज कर चुके हैं। उनके आने से ही अच्छे परिणाम देखने को मिलने लगे हैं।
ब्लूज को अभी भी जर्मन कोच के अंडर एक भी हार नहीं मिली है और उन्होंने UEFA चैंपियंस लीग में एटलिको मेड्रिड को राउंड ऑफ 16 से ही बाहर का रास्ता दिखाया। वो इसी के साथ FA कप के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
होली के साथ चेल्सी के लिए भी नए दौर की शुरुआत हो चुकी है। अब जैसे सर्दियां खत्म हो हो गई है और चेल्सी फैनबेस के लिए स्प्रिंग की शुरुआत हो गई है। अब उम्मीद कर सकते हैं यह नया सीजन ब्लूज के लिए और शानदार रहेगा।