ISL : खाली स्टेडियम में खेलते हुए एटीके मोहन बगान को मिली चेन्नईयन एफसी से हार

चेन्नईयन के पहले गोल का जश्न मनाते टीम के खिलाड़ी।
चेन्नईयन के पहले गोल का जश्न मनाते टीम के खिलाड़ी

दो बार की चैंपियन चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के नए सीजन में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए मुकाबले में होम टीम एटीके मोहन बगान को 2-1 से मात दी। चेन्नई के लिए क्वामे कारीकारी और रहीम अली ने गोल दागे जबकि मोहन बगान के लिए इकलौता गोल मनवीर सिंह ने दागा।

मैच में सबसे अजीब नजारा स्टेडियम में दिखा जहां 80 हजार की क्षमता वाले मैदान में दर्शक बेहद कम दिखाई दे रहे थे। मोहन बगान के फैंस अपने क्लब और एटीके के साथ आने से काफी नाराज चल रहे हैं और लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि जिस मोहन बगान के फैंस की संख्या लाखों में है उसका मैच उसी के शहर कोलकाता में देखने के लिए गिनती भर दर्शक आए थे।

मैच के पहले हाफ में मोहन बगान ने दबदबा बनाया और 27वें मिनट में मनवीर के गोल ने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पिछली बार की सेमीफाइनलिस्ट रही इस टीम की जीत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन दूसरे हाफ में चेन्नईयन का अटैक बेहतर हुआ और एटीके की डिफेंस लाइन पर चेन्नईयन ने काफी दबाव बनाया। इस दौरान बतौर सब्स्टिट्यूट आए कारीकारी ने 63वें मिनट में मिली पेनेल्टी को गोल में बदलकर चेन्नईयन को बराबरी पर ला दिया।

इसके करीब 20 मिनट के बाद एडविन वैंसपॉल ने कारीकारी को काफी अच्छा पास दिया जिसे उन्होंने रहीम तक पहुंचाया। रहीम ने बिना गलती किए इसे एटीके के नेट में डाल चेन्नईयन को 2-1 से आगे कर दिया और ये स्कोर निर्णायक रहा। अपने फैंस का गुस्सा झेल रही मोहन बगान के लिए ये हार और दुखदायी साबित हुई। चेन्नईयन का अगला मैच 'साउथ डर्बी' के रूप में बेंगलुरु से 14 अक्टूबर को होगा, वहीं 16 अक्टूबर को मोहन बगान का सामना केरला ब्लास्टर्स से होगा।

Quick Links