ISL : चेन्नई ने खेला बेंगलुरु से ड्रॉ, आज मुंबई सिटी का सामना ओडिशा एफसी से

गोल के बाद सेलिब्रेट करने चेन्नईयन के खिलाड़ी।
गोल के बाद सेलिब्रेट करने चेन्नईयन के खिलाड़ी।

दो बार की इंडियन सुपर लीग विजेता चेन्नईयन एफसी ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के अपने दूसरे मैच में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। 'साउथ डर्बी' के नाम से मशहूर इन दोनों टीमों की ये भिडंत चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई।

बेंगलुरु के लिए रॉय कृष्णा ने मैच के 5वें मिनट में ही गोल दाग टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद काफी देर तक दोनों टीमें गोल के लिए तरसीं। पहले हाफ के अंत की तरफ जाते हुए चेन्नई के के.प्रशांत ने गोल दाग टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच में 79वें मिनट में बेंगलुरु के रॉय कृष्णा गेंद लेकर चेन्नई के गोल पोस्ट की तरफ बढ़ रहे थे। चेन्नई के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने अपनी लाइन से आगे आकर कृष्णा को बुरी तरह टैकल किया। रेफरी ने इस कारण मजूमदार को रेड कार्ड दिखाया और वह मैच से बाहर हो गए।

इसके बाद करीब 13 मिनट चेन्नईयन ने 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला। हालांकि टीम के डिफेंस ने बेंगलुरु को कोई और गोल नहीं करने दिया और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। बेंगलुरु के मैनेजर साइमन ग्रेसन अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश दिखे। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में ग्रेसन ने बताया कि वह टीम से जीत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन पहला गोल करने के बाद टीम ने बैकसीट ले ली और चेन्नईयन के 10 खिलाड़ी होने का फायदा भी नहीं उठा पाए।

मैच से पहले स्टेडियम के बाहर टीम के समर्थन में नारे लगाते चेन्नईयन के फैंस
मैच से पहले स्टेडियम के बाहर टीम के समर्थन में नारे लगाते चेन्नईयन के फैंस

फिलहाल हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु, इसी क्रम में अंक तालिका में 4-4 अंक लेकर टॉप 3 स्थानों पर हैं। चेन्नईयन को अगला मैच 21 अक्टूबर को गोवा के खिलाफ खेलना है जबकि बेंगलुरु की टीम 22 अक्टूबर को हैदराबाद का सामना करेगी। चेन्नई ने अपने पहले मैच में पिछली बार की सेमीफाइनलिस्ट एटीके मोहन बगान को 2-1 से हराया था जबकि बेंगलुरु ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी।

मुंबई के सामने ओडिशा

टूर्नामेंट में आज मुंबई सिटी एफसी का सामना ओडिशा एफसी से होगा। साल 2020-21 की चैंपियन मुंबई मुकाबले की मेजबान होगी। दोनों टीमें कुल 6 बार लीग में आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों ने ही 3-3 जीत हासिल की हैं। मुंबई ने इस सीजन पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला जबकि ओडिशा ने जमशेदपुर को 3-2 से हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar