इंडियन सुपर लीग में आज चेन्नईयन एफसी और एटलेटिको डी कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया। चेन्नई के घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में चेन्नईयन एफसी ने एटलेटिको डी कोलकाता को 3-2 से हरा दिया। पहले हाफ तक दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसलिए मैच के हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। दूसरे हाफ में चेन्नईयन एफसी ने मैच के 65वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ की गोल की मदद से 1-0 से बढ़त बनाई लेकिन कोलकाता ने वापसी करते हुए मैच के 77वें मिनट में ज़ेकुइन्हा के गोल की मदद से स्कोर को 1-1 किया। उसके बाद मैच के अंत में चेन्नईयन ने 84वें और कोलकाता ने 89वें मिनट में गोल किया और मैच को 2-2 की बराबरी ला दिया। मैच का नतीजा अतिरिक समय में चेन्नईयन एफसी के जेजे लालपेखलुआ के गोल की मदद से निकला। यह जेजे की तरफ से मैच का दूसरा गोल रहा और चेन्नईयन एफसी ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इस जीत के साथ चेन्नईयन एफसी की इस सीजन में यह तीसरी जीत रही, तो कोलकाता ने अभी तक इस सत्र में एक भी मैच नहीं जीता है। चेन्नईयन एफसी जीत के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुँच गई है और कोलकाता अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।