इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयन एफसी का अच्छा प्रदर्शन जारी है। चेन्नईयन एफसी ने पुणे सिटी एफसी को 1-0 से हरा दिया। मैच के दौरान पुणे की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं थी। चेन्नईयन के आक्रमण और रक्षा पंक्ति के मिश्रण ने शानदार तालमेल बैठाते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया।
पहले हाफ तक दोनों टीमों ने गोल के लिए जोर-आजमाइश की लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली और स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में भी स्थिति कमोबेश यही बनी रही और 30 मिनट से अधिक समय तक कोई गोल नहीं हो पाया। अंतिम 10 मिनट में चेन्नईयन के लिए एक गोल हुआ। 81वें मिनट में कप्तान सेरेनो ने हेडर से गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई और अंत तक स्कोर को बनाए रखा।
दोनों हाफ खत्म होने के बाद 4 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन पुणे सिटी इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा और मैच में शिकस्त का समाना किया।