Copa America 2016: चिली ने अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता

चिली की टीम ने अर्जेंंटीना को पैनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर कोपा अमेरिका 2016 का खिताब अपने नाम किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही, जिसके बाद अतिरिक्त समय का खेल हुआ। उसमें भी कोई गोल देखने को नहीं मिला। आखिरी में विजेता का फैसला पैनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। अर्जेंटीना की ओर से पहली पैनल्टी लेने लायनल मैसी आए, लेकिन वो बॉल को गोलपोस्ट में डालने में नाकाम रहे। पहली पैनल्टी में दोनों ही टीमें स्कोर नहीं कर पाई। आखिर में जीत चिली के हाथ लगी, उन्होंने 4-2 से जीत हासिल की। चिली ने पिछली बार भी अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। अर्जेंटीना की टीम लगातार तीसरे साल किसी बड़े टूर्नामेंट को हारी है। 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्हें जर्मनी के हाथों फाइनल में हार मिली, उसके बाद 2015 और 2016 के कोपा अमेरिका में चिली ने उन्हें हराया। अर्जेंटीना का 23 साल बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया। फाइनल में हार के बाद मैसी ने सभी को चौकातें हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया। अब मैसी अर्जेंटीना की और से नहीं खेलेंगे। मैसी के बाद माशारैनो ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now