इस जीत के साथ ही कोलंबिया की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दोनों टीमों की ओर से मुकाबले के तय समयसीमा के दौरान एक भी गोल नहीं दागा गया और इस कारण परिणाम हेतु यह पेनल्टी शूटआउट पर पहुंचा। कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना शुक्रवार को हुए मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में पेरू के दो गोल को असफल करने में सक्षम रहे। पेनल्टी शूटआउट में पेरू के लिए रॉल मारियो रुइदियाज और रेनाटो तापिया ने पहले दो गोल सफल रूप से कोलंबिया के नेट पर पहुंचाए। वहीं, मिगुएल त्राउको और क्रिस्टियान सुएवा टीम के लिए गोल दागने में असफल रहे। कोलंबिया के लिए पेनल्टी शूटआउट में गोल करने उतरे जेम्स रोड्रिगुएज, जुआन गिलर्मो क्वाड्रेडो, डायरो मोरेनो और सर्गियो पेरेज ने सफल गोल किए। पेरू की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के गोल को रोकने में असफल रही। टूर्नामेंट में 2004 के बाद से कोलंबिया की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। कोलंबिया का सामना शिकागो के सोल्जर फील्ड में चिली और मेक्सिको के बीच बुधवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम से होगा। --आईएएनएस