Copa America 2021 में 27 और 28 जून को दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में ब्राज़ील-इक्वेडोर मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा, वहीं पेरू ने वेनेज़ुएला को 1-0 से हराया। ग्रुप ए में अर्जेंटीना ने बोलीविया को 4-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं उरुग्वे ने पैराग्वे को 1-0 से हराया।
ब्राज़ील की तरफ से मिलिटाओ ने 37वें मिनट में गोल किया, लेकिन 53वें मिनट में एंजेल मेना ने बराबरी वाला गोल करके ब्राज़ील को झटका दिया और मैच ड्रॉ होने के कारण इक्वेडोर की टीम भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। पेरू की तरफ से आंद्रे कैरिलो ने 48वें मिनट में गोल किया और टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया, वहीं हार के साथ वेनेज़ुएला की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
उरुग्वे के रॉबर्टो कवानी ने 21वें मिनट में पेनल्टी की मदद से गोल किया, जो अंत में मैच जीतने वाले गोल साबित हुआ। अर्जेंटीना की तरफ से पापु गोमेज़ ने छठे मिनट में ही पहला गोल किया और उसके बाद लियोनेल मेस्सी ने 33वें और 42वें मिनट में लगातार दो गोल किये। ला मार्टिनेज़ ने 65वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल किया। बोलीविया की तरफ से एकमात्र गोल सावेड्रा ने 60वें मिनट में किया।
क्वार्टरफाइनल में 2 जुलाई को पेरू का सामना पैराग्वे और ब्राज़ील का सामना चिली के खिलाफ होगा, वहीं 3 जुलाई को उरुग्वे का सामना कोलंबिया और अर्जेंटीना का सामना इक्वेडोर के खिलाफ होगा।