Copa America 2021 में 17 और 18 जून को दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में ब्राज़ील ने पेरू को 4-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं कोलंबिया और वेनेज़ुएला के बीच मुकाला गोलरहित ड्रॉ रहा। ग्रुप ए में अर्जेंटीना ने उरुग्वे और चिली ने बोलीविया को 1-0 से हराया।
ब्राज़ील की तरफ से पेरू के खिलाफ मैच के 12वें मिनट में एलेक्स सैंड्रो ने पहला गोल किया। इसके बाद 68वें मिनट में नेमार, 89वें मिनट में एवरटन रिबेरो और 93वें मिनट में रिचार्लीसन ने गोल किये और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। कोलंबिया और वेनेज़ुएला के मैच में एक भी गोल नहीं हुआ।
ग्रुप बी में ब्राज़ील लगातार दो जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं कोलंबिया की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वेनेज़ुएला की टीम एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इक्वेडोर और पेरू ने अभी खाता नहीं खोला है।
अर्जेंटीना ने पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे मैच में वापसी की और उरुग्वे को हराया। अर्जेंटीना की तरफ से गाइडो रॉड्रिगेज ने 13वें मिनट में ही टीम के लिए विजयी गोल किया था। चिली की तरफ से बोलीविया के खिलाफ बेंजामिन ब्रेरेटन ने 10वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया।
ग्रुप ए में चिली और अर्जेंटीना चार-चार अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं, वहीं पैराग्वे तीसरे स्थान पर है। उरुग्वे और बोलीविया ने अभी तक खाता नहीं खोला है।