इस लिस्ट में पहले नंबर पर अल्फ्रेडो डि स्टेफानो के अलावा किसी का नाम नहीं रखा जा सकता है। निश्चित रूप से डि स्टेफानो विश्व में इस खेल के सबसे प्रभावशाली और संपूर्ण खिलाड़ी थे। उन्होंने रियाल मैड्रिड क्लब को विश्व का सबसे बेहतरीन क्लब बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया था। इसी लिए वो रियाल मैड्रिड के इतिहास में महानत्तम खिलाड़ी थे। काफी लोगों को नहीं पता है कि रियाल में आने से पहले वो 1953 में बार्सिलोना में साइन किए गए थे। वो इसलिए क्योंकि रियाल मैड्रिड में उनको साइन करने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। स्पैनिश फेडरेशन ने इस मसले का हल निकालते हुए उन्हें एक सीजन बार्सिलोना और एक सीजन रियाल के लिए खेलने का सुझाव दिया था। हालांकि बार्सिलोना इस सुझाव से असहमत था और उसने डि स्टेफानो को लॉस ब्लैंकोस को लिए छोड़ दिया। रियाल मैड्रिड में इस खिलाड़ी का प्रभाव अद्वितीय था। उन्होंने क्लब के लिए 396 मैचों में लजवाब 307 गोल मारे। इसके अवाला उन्होंने क्लब के लिए तमाम ट्रॉफी जीतीं और खिताबों की लाइन लगा दी। डि स्टेफानो दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने पांच यूरोपियन क्लब फाइनल में गोल किया।