रियाल मैड्रिड के दिग्गजों में एक बड़ा नाम है रौल गोंज़ालेज़। रौल रियाल मैड्रिड के स्पेशल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो अपने समय के सबसे असरदार फॉर्वर्ड खिलाड़ी माने जाते थे। चाहे पेनल्टी एरिया के अंदर से दोल मारने की बात हो या फिर बाहर से, रौल हर पोजिशन से दमदार स्ट्राइक लगाते थे। इस खिलाड़ी की खास बात थी गेम के दौरान इसका अनुशासन और नेतृत्व करने का हुनर। इतने लंबे फुटबॉल करियर में उन्हें कभी रेड कार्ड नहीं मिला। इसके अवाला शायद ही उनके करियर में ऐसा मौका आया होगा जब उन्हें फील्ड पर किसी गलती के लिए बुक किया गया हो। रौल की बेमिसाल तकनीक और क्लासिक खेल को देखते हुए उन्हें 'The Ferrari' कहा जाता था। रियाल मैड्रिड के लिए 16 साल खेलने वाले रौल ने इस टीम के लिए सब कुछ किया। आज भी वो क्लब के इतिहास में सबसे ज्यादा, 741 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 343 गोल किए। रौल के रहते रियाल मैड्रिड ने 6 ला लिगा खिताब, 3 चैंपियंस लीग टाइटल , 2 इंटरकॉन्टिनेंटल कप और चार सुपर कोपा खिताब अपने नाम किए। रौल गोंज़ालेज़ की मैड्रिड के दिलों में एक खास जगह है।