दुनिया के सबसे महान गोलकापरों का जब भी जिक्र होता है तब इकर कसिलस का नाम जरूर आता है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वो 21वीं सदी के पहले दशक के दुनिया में सबसे अच्छे गोलकीपर रहे। कसिलस ने रियाल मैड्रिड में काफी लंबा वक्त गुजारा। इस दौरान वो गोल के सामने एक दीवार में रूप में खड़े रहते थे। मैड्रिड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कसिलस ने अपने बेमिसाल करियर में क्लब को 5 ला लिगा खिताब और तीन चैंपियंस लीग खिताब जितवाए। वो 16 साल रियाल मैड्रिड से जुड़े रहे। एक कमाल के गोलकीपर में जितने गुण होने चाहिए वो सब कसिलस में हैं। कसिलस के शानदार दौर में उनके खिलाफ गोल दागना बेहद मुश्किल कहा जाता था। उनकी गति, फुर्ती, बॉल को तुरंत पढ़ लेने की कला और गोल रोकने के लिए किसी भी जगह कूदकर पहुंचने की क्षमता काफी अनोखी थी। इसके अलावा पोजिश्निंग, एकाग्रता, पेनल्टी सेव करने और नेतृत्व करने जैसे सभी कामों में उनका कोई सानी नहीं रहा। रियाल मैड्रिड के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक कसिलस को उनकी ईमानदारी के लिए क्लब हमेशा याद करता रहेगा।