दुनिया के सबसे बेहतरीन ‘लेफ्ट बैक’ पोजिशन के खिलाड़ियों में रोबर्टो कार्लोस का नाम हमेशा लिया जाता है। इसके साथ ही वो, रियाल मैड्रिड के इतिहास में सबसे सफल लेफ्ट बैक खिलाड़ी माने जाते हैं। ब्राज़ील के इस खिलाड़ी की खास बात थी कि ये इस डिफेंसिव पोजिशन पर भी सबसे आक्रामक प्लेयर था। रोबर्ट हमेशा इस पोजिशन पर अपनी धाक जमा कर खेलते और गोल दागन के लिए भी तैयार रहते थे। रियाल मैड्रिड में वो ग्यारह साल रहे , जिस दौरान उन्होंने क्लब को हर संभव खिताब जितवाया। उन्होंने क्लब के लिए 584 मैच खेले जिनमें चार ला लिगा खिताब और 3 चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किए। कार्लोस अपने स्फूर्ति, तेजी, ताकत और स्टैमिना के लिए जाने जाते हैं। उनकी काबीलियत इसी बात से साबित हो जाती है कि रियाल मैड्रिड के पूर्व मैनेजर और स्पेन के नेशनल कोच Vicente Del Bosque ने रोबर्टो के लिए कहा था कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी लेफ्ट विंग पोजिशन को अकेले संभाल सकते हैं। टीम के डिफेंस की ताकत होने के बावजूद कार्लोस गोल दागने में भी हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने समय-समय पर अपनी खास फ्री किक से दुनिया को हैरत में डाला है। निश्चित रूप से रोबर्टो कार्लोस रियाल मैड्रिड के इतिहास में एक सुनहरा नाम बनकर रहेंगे।