ये स्पैनिश खिलाड़ी , स्पेन के शहर ग्रनाडा से आकर रियाल मैड्रिड क्लब में शामिल हुआ था। पीरी क्लब के लिए 15 साल खेले। इस दौरान उन्होंने मैड्रिड को कई खिताब भी जितवाए। 1964 से 1979 तक पीरी रियाल मैड्रिड के लिए खेले। इस दौरान वो चार साल के लिए टीम के कप्तान भी रहे। पीरी अपनी नेतृत्व क्षमता, दृढ़ता और अग्रेशन के लिए अब भी जाने जाते हैं। हालांकि उनकी खासियत उनका स्टेमिना था जिसके चलते वो अटैक और डिफेंस दोनों में बखूबी माहिर थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ला लिगा खिताब, चार स्पैनिश कप और 1966 में एक यूरेपियन चैंपियंस कप जितवाया था। खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फिजिशियन की पढ़ाई पूरी की और रियाल मैड्रिड के मेडिकल स्टाफ में शामिल हो गए।
Edited by Staff Editor