फेरेंक पुस्कास रियाल मैड्रिड ही नहीं, दुनिया के सबसे कुशल स्ट्राइकरों में से एक कहे जाते हैं। उनकी गोल मारने की शानदार क्षमता और कला का पूरा यूरोप दीवाना था। मूल रूप से हंगरी के इस खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम को भी उम्मीद से परे कई ऊचाइयों पर पहुंचाया। अपने करियर के दूसरे पड़ाव में वो रियाल मैड्रिड में शामिल हुए। उन्होंने उस वक्त के एक और बेमिसाल प्लेयर अल्फ्रेडो डि स्टेफानो के साथ मिलकर क्लब के अटैक को यूरोप का सबसे ताकतवर अटैक बना दिया। दोनों महान खिलाड़ी किसी भी टीम की डिफेंस को धाराशाही कर दिया करते थे। पुस्कास के रहते क्लब ने पांस साल लगातार ला लिगा खिताब जीता और तीन बार यूरोपियन कप जीता। पुस्कास दुनिया के सबसे आक्रामक गोल दागने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने मैड्रिड के लिए 262 मैचों में 242 गोल किए हैं। रियाल मैड्रिड को यूरोप में सबसे ताकतवर क्लबों में से एक बनाने में फेरेंक पुस्कास का बड़ा हाथ रहा।