मौजूदा समय में दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड को अपना सब कुछ दिया है। साल 2016 के इस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ने रियाल मैड्रिड को लगातार ऊचाइयों पर पहुंचाया है। इसके साथ ही वो अपने खेल को भी शिखर तक ले गए हैं। उस समय में रिकॉर्ड 80 मिलियन यूरो फीस के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल मैड्रिड में आने वाले रोनाल्डो ने अभी तक ये पूरी कीमत चुकाई है। इस स्पैनिश क्लब में शामिल होने के साथ ही उन्होंने लाजवाब गोल दागे हैं। रियाल के लिए उन्होंने 368 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार 380 गोल किए हैं। इसके साथ ही वो लगातार जीते गए पिछले दो चैंपियंस लीग खिताब में टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे। रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड का लगभग हर गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चाहे वो सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने का हो या फिर चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने का कीर्तिमान हो। रोनाल्डो के रहते क्लब ने एक ला लिगा, दो चैंपियंस लीग, 2 Copa Del reys, दो FIFA क्लब वर्ल्ड कप और दो UEFA सुपर कप खिताब जीते हैं। हालांकि रोनाल्डो का इस सूचि में तीसरे नंबर पर आने का कारण है कि उन्होंने पहले दो महान खिलाड़ियों के मुकाबले कम खिताब जीते हैं। लेकिन अगर आने वाले समय में अपने इस तज-तर्रार खेल को वो जारी रखते हैं तो नंबर एक पर पहुंचना उनके लिए बड़ी बात नहीं होगी।