फ्रांसिस्को गेनटो दुनिया के सबसे तेज फुटबॉलर कहे जाते थे। बॉल के साथ उन्हें दौड़ता देख पूरी दुनिया हैरत में आ जाती थी। माना जाता है कि गेनटो के समय ही रियाल मैड्रिड की टीम अभी तक की सबसे बेहतरीन टीम थी। गेनटो की रिकॉड की गई स्पीड के मुताबिक वो उन दिनों बॉल के साथ 100 मीटर की दूरी महज 10.9 सैकेंड में पूरी कर लेते थे। तेजी है नहीं, चतुराई में भी गेनटो का कोई सानी नहीं था। वो बेहतरीन डिफेंस को भी अपनी स्पीड का प्रयोग कर चमका देते थे और गोल पोस्ट तक पहुंच जाते थे। गेनटो ने अपने करियर में काफी कम ऑफ साइड फाउल किए। रियाल मैड्रिड के लिए इस खिलाड़ी ने बेशुमार खिताब हासिल किए हैं। उन्होंने 12 ला लिगा टाइटल, दो Copa de Reys, 6 यूरोपियन कप, एक इंटरकॉन्टिनेंटल कप और दो लैटिन कप अपने नाम किए । इन सबको देखते हुए उन्हें फुटबॉल इतिहास के महानत्तम खिलाड़ियों में रखा जा सकता है।