क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अब भी हैं कोरोना वायरस पॉजिटिव, बार्सिलोना के खिलाफ खेलने पर सस्‍पेंस बना

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो एक बार फिर कोरोना वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। युवेंटस को चैंपियंस लीग में लियोनेल मेसी की बार्सिलोना से भिड़ना है और इटली व पुर्तगाल की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अब भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं। पुर्तगाल के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो एक बार फि कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।'

35 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को यूएफा टेस्‍ट से पहले परिणाम का इंतजार है। अगर वो भी पॉजिटिव होगा, तो क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ट्यूरिन में ग्रुप जी के मैच से बाहर हो जाएंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दो सप्‍ताह पहले पुर्तगाल के लिए खेल रहे थे जब कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद से वो इटली पहुंचने के बाद स्‍वयं एकांतवास में हैं।

टीवी1 की रिपोर्ट के मुताबिक पांच बार के बैलन डी ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो 18 बार पॉजिटिव आ चुके हैं। यूएफा नियमों के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को मैच से 24 घंटे पहले टेस्‍ट में निगेटिव आने की जरूरत है, तभी उन्‍हें खेलने की अनुमति मिलेगी।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और लियोनेल मेसी के बीच जंग का इंतजार

युवेंटस तभी पुष्टि करेगा जब खिलाड़ी ठीक हो जाए। स्‍काय स्‍पोर्ट इटालिया और गजेटा डेलो स्‍पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बार्सिलोना के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। युवेंटस के कोच आंद्रे पिरलो ने कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का परीक्षण हर अन्‍य खिलाड़ी की तरह हुआ। हम उनके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस समय सभी बातें ख्‍याली हैं। जब अंतिम नतीजा आएगा तभी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के खेलने की स्थिति साफ हो पाएगी। यह परिणाम पर निर्भर करेगा। हम देखेंगे कि क्‍या हो सकता है। 15 दिन बिना गतिविधि के बाद पूरे मैच की योजना बनाना आसान नहीं।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो में संक्रमण नहीं पाए गए, लेकिन वह पहले ही तीन मैचों से बाहर रह चुके हैं। युवेंटस और बार्सिलोना के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्‍योंकि 2018 के बाद पहली बार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और लियोनेल मेसी आमने-सामने होंगे। युवेंटस के कोच पिरलो ने कहा, '15 सालों तक मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने शानदार चीजें की हैं। यह पहला मौका है जब मैं मेसी का सामना बतौर कोच करूंगा। मैं उनकी काफी इज्‍जत करता हूं।'

बार्सिलोना के कोच रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा, 'हम पिच पर हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन चाहते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो महान खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं पता कि वह खेलने की स्थिति में है या नहीं, लेकिन यह मेरी समस्‍या नहीं है। अगर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो खेलते हैं, तो हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा।' पिरलो के समान कोएमैन ने भी इस सीजन में कोच पद की जिम्‍मेदारी संभाली है।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और मेसी अगर इस मुकाबले में आमने-सामने नहीं हुए तो उनके पास 8 दिसंबर को एक बार फिर भिड़ने का मौका होगा।

Edited by Vivek Goel