मैच खत्म होने से पहले स्टेडियम छोड़ने के विवाद पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैनेजर ने टीम से निकाला

स्पर्स के खिलाफ रोनाल्डो को वॉर्मअप के लिए कहा गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
स्पर्स के खिलाफ रोनाल्डो को वॉर्मअप के लिए कहा गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला

मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैनेजर एरिक टैन हैग ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चेल्सी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से बाहर कर दिया है। रोनाल्डो एक दिन पहले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटनहैम हॉट्स्पर के खिलाफ मुकाबले के दौरान आखिरी मिनटों से ठीक पहले मैदान से बाहर चले गए थे। रोनाल्डो को मैच के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और न ही सबस्टिट्यूट के रूप में उन्हें हैग ने मौका दिया।

You have to love Ten Hag, no nonsense manager, dropping Ronaldo sends the right message. Mess up and you’re out

यूनाईटेड ने स्पर्स पर 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन सभी के बीच रोनाल्डो के इस कदम की चर्चा हो रही थी। फैंस और विशेषज्ञों का मानना था कि लगातार टीम के स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों में जगह ना मिलने से रोनाल्डो आहत हैं। यही कारण है कि रोनाल्डो ने मैच खत्म होने से पहले मैदान छोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया। एरिक टैन हैग ने इसी साल जून से यूनाईटेड के नए मैनेजर के रूप में काम शुरु किया है। लेकिन लीग सीजन शुरु होने के साथ ही उन्होंने रोनाल्डो को मुकाबलों में काफी कम मौके दिए हैं।

What the hell just Erik tan hag wants to do with Ronaldo😡😡Not acceptable you can't bench a goat who has 700 culb career goals Show some respect for Ronaldo Manchester United #christiano

रोनाल्डो की हरकत के बाद टैन हैग काफी गुस्से में दिखे। खास बात ये है कि जब रोनाल्डो मैदान छोड़कर जा रहे थे उस समय हैग के पास सब्स्टिट्यूशन के लिए 2 मौके बचे थे,ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि हैग रोनाल्डो को मौका दे सकते थे। लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले सीजन यूनाईटेड के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हों, उसे ऐसे दरकिनार कर हैग अच्छा नहीं कर रहे हैं।

You stopped Ronaldo from leaving the club just to keep him on the bench and now you want to blame him for Acting how he is acting. With the World Cup approaching he definitely has the right to act how he is acting! Respect the Goat

मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोनाल्डो इस शनिवार चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गुरुवार को हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी रोनाल्डो शामिल नहीं थे। रोनाल्डो के इस सीजन के ट्रांसफर विंडो के दौरान क्लब छोड़ जाने की अटकलें लग रही थीं। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब फुटबॉल जगत इस बात को लेकर पक्का है कि जनवरी में होने वाले ट्रांसफर के दौरान रोनाल्डो यूनाईटेड को छोड़कर जाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment