मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैनेजर एरिक टैन हैग ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चेल्सी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से बाहर कर दिया है। रोनाल्डो एक दिन पहले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटनहैम हॉट्स्पर के खिलाफ मुकाबले के दौरान आखिरी मिनटों से ठीक पहले मैदान से बाहर चले गए थे। रोनाल्डो को मैच के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और न ही सबस्टिट्यूट के रूप में उन्हें हैग ने मौका दिया।
यूनाईटेड ने स्पर्स पर 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन सभी के बीच रोनाल्डो के इस कदम की चर्चा हो रही थी। फैंस और विशेषज्ञों का मानना था कि लगातार टीम के स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों में जगह ना मिलने से रोनाल्डो आहत हैं। यही कारण है कि रोनाल्डो ने मैच खत्म होने से पहले मैदान छोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया। एरिक टैन हैग ने इसी साल जून से यूनाईटेड के नए मैनेजर के रूप में काम शुरु किया है। लेकिन लीग सीजन शुरु होने के साथ ही उन्होंने रोनाल्डो को मुकाबलों में काफी कम मौके दिए हैं।
रोनाल्डो की हरकत के बाद टैन हैग काफी गुस्से में दिखे। खास बात ये है कि जब रोनाल्डो मैदान छोड़कर जा रहे थे उस समय हैग के पास सब्स्टिट्यूशन के लिए 2 मौके बचे थे,ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि हैग रोनाल्डो को मौका दे सकते थे। लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि जिस खिलाड़ी ने पिछले सीजन यूनाईटेड के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हों, उसे ऐसे दरकिनार कर हैग अच्छा नहीं कर रहे हैं।
मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोनाल्डो इस शनिवार चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गुरुवार को हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी रोनाल्डो शामिल नहीं थे। रोनाल्डो के इस सीजन के ट्रांसफर विंडो के दौरान क्लब छोड़ जाने की अटकलें लग रही थीं। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब फुटबॉल जगत इस बात को लेकर पक्का है कि जनवरी में होने वाले ट्रांसफर के दौरान रोनाल्डो यूनाईटेड को छोड़कर जाने की पूरी कोशिश करेंगे।