बैलन डी'ऑर अवॉर्ड 2017 की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इसमें बाजी मारते हुए पांचवीं बार इनाम जीतकर अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी की बराबरी कर ली है। पिछले दस वर्षों से इन दोनों के बीच ही इस अवॉर्ड के लिए होड़ रही है। इस पुरस्कार को विश्व के श्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है।
मेसी और रोनाल्डो ने सन 2008 में संयुक्त रूप से इसे जीता था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले वर्ष भी इसे जीता था और इस बार फिर से इसे जीतकर लगातार दो बार बैलन डी'ऑर अवॉर्ड पर कब्जा जमाकर ताज बरकरार रखा है। मेसी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
Edited by Staff Editor