डांटे ने फ्री-एजेंट के तौर पर यह करार किया है। 33 साल के डांटे ने वूल्फ्सबर्ग में चार साल बिताए। अब वह दो साल के करार के तहत श्हाल्के से जुड़े हैं। वह इस क्लब के साथ जून 2018 तक रहेंगे। श्हाल्के ने इस सीजन में जर्मन लीग में पांचवां स्थान हासिल किया। यह टीम यूरोपा लीग में खेलने की योग्यता हासिल कर चुकी है। दूसरी ओर, वूल्फ्सबर्ग ने इस सीजन में आठवां स्थान हासिल किया और अब उसका ध्यान जर्मन लीग के अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor