एटलेटिको मैड्रिड ने डिएगो कोस्‍टा के साथ अपना अनुबंध रद्द किया

डिएगो कोस्‍टा
डिएगो कोस्‍टा

ला लीगा के लीडर्स एटलेटिको मैड्रिड ने मंगलवार को कहा कि वह स्‍ट्राइकर डिएगो कोस्‍टा का अनुबंध रद्द करने पर सहमत हो गया है। एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से बयान में कहा गया कि 32 साल के डिएगो कोस्‍टा का अनुबंधन जून 2021 में समाप्‍त होने वाला है, लेकिन कई दिनों से क्‍लब छोड़ने का पूछ रहे हैं और निजी कारणों से वह जाना चाहते हैं और मंगलवार को मौजूदा करार में से उन्‍होंने रिलीज पर हस्‍तक्षार कियाा।

डिएगो कोस्‍टा क्‍लब छोड़ रहे हैं, इसके कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमोन ने कहा, 'हमने इतने सालों में काफी समय साथ में बिताया है। डिएगो कोस्‍टा ने हमे बहुत कुछ दिया और हमने भी उसे बहुत कुछ दिया। हमने उनके निजी मामलों पर बातचीत की और क्‍लब उनकी अपनी दिलचस्‍पी बिगाड़े बगैर मदद करना चाहता है। हमें लगता है कि डिएगो कोस्‍टा क्‍लब से मामला निपटने के बाद बेहतर महसूस कर रहे होंगे। डिएगो कोस्‍टा को लगता है कि नई चुनौती खोजने की जरूरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो जहां भी जाएंगे, वहां बेहतर करेंगे क्‍योंकि वो फाइटर है।'

डिएगो कोस्‍टा ने 27 गोल करके एटलेटिको मैड्रिड को 2014 में स्‍पेनिश खिताब दिलाया था। मगर उसी साल वह चेल्‍सी में चले गए थे। 2018 में डिएगो कोस्‍टा की एटलेटिको मैड्रिड में वापसी हुई, लेकिन इस बार वह अपना प्रभाव जमाने में कामयाब नहीं रहे, क्‍योंकि अधिकांश वो चोटों से परेशान रहे।

डिएगो कोस्‍टा ने एटलेटिको मैड्रिड लौटने के बाद 43 ला लीगा मैच खेले और 12 गोल दागे जबकि दो ट्रॉफी 2018 में यूरोपा लीग और उसी साल यूएफा सुपर कप का खिताब जीता।

डिएगो कोस्‍टा पर मैनचेस्‍टर सिटी की नजर

पेप गार्डियोला ने हाल ही में स्‍वीकार किया था कि मैनचेस्‍टर सिटी को एक फॉरवर्ड की तलाश है। सर्जियो एगुएओर चोटों से जूझ रहे हैं जबकि गेब्रियल जीसस कोरोना वायरस से ग्रस्‍त हैं। ऐसे में मैनचेस्‍टर सिटी की नजरें एटलेटिको मैड्रिड के स्‍टार डिएगो कोस्‍टा को जोड़ने पर लगी है। एटलेटिको मैड्रिड ने कोस्‍टा का अनुबंध भी समाप्‍त कर दिया है। इसका मतलब यह है कि 2021 में वह किसी भी क्‍लब से मुफ्त में जुड़ सकते हैं।

डिएगो कोस्‍टा ने चेल्‍ली को दो प्रीमियर लीग खिताब दिलाने में मदद की। इंग्‍लैंड में रहते हुए डिएगो कोस्‍टा ने 120 मैचों में 59 गोल दागे। 32 साल के डिएगो कोस्‍टा विरोधी डिफेंडर्स के लिए बुरे सपने की तरह साबित होंगे और वो जीसस व एगुएरो को कवर दे सकते हैं। मैनचेस्‍टर सिटी के लिए कोस्‍टा बेहतर विकल्‍स हो सकते हैं। छोटे समय के लिए करार मास्‍टरस्‍ट्रोक साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now