इस साल ईस्‍ट बंगाल के प्रदर्शन को जज नहीं करें: बाईचुंग भूटिया

बाईचुंग भूटिया
बाईचुंग भूटिया

महान बाईचुंग भूटिया ने फैंस से गुजारिश की है कि इस साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का हिस्‍सा बनी ईस्‍ट बंगाल के प्रदर्शन को जज नहीं करें क्‍योंकि लीग में क्‍लब की एंट्री काफी देर से हुई है। श्री सीमेंट को अपना प्रमुख निवेशक बनाकर आईएसएल शुरू होने के एक महीने से कम समय में ईस्‍ट बंगाल जुड़ा है। एफएसडीएल ने इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग के अगले चरण की शुरूआत नवंबर में गोवा के तीन स्‍थानों पर होना है। यह जानते हुए कि लंबे समय तक अनिश्चित्‍ता के चलते टीम निर्माण में चिंता होगी, तो बाईचुंग भूटिया ने कहा कि उन्‍हें लंबे समय की योजना तैयार करनी होगी।

पूर्व भारतीय कप्‍तान और क्‍लब के दिग्‍गज खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'फैंस के नजरिये से हर किसी का ध्‍यान इस साल आईएसएल पर लगा है। यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। टीम का निर्माण करना बड़ी चुनौती रहने वाली है। ऐसे में हम इस साल टीम के प्रदर्शन पर अपना नजरिया नहीं बना सकते।'

जहां प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान गोवा में क्‍वारंटीन में है, ईस्‍ट बंगाल को अभी विदेशी खिलाड़‍ियों और कोच के नाम की घोषणा है। अब तक ईस्‍ट बंगाल के पास 35 खिलाड़ी हैं, जिसमें सेंटर फॉरवर्ड बलवंत सिंह एकमात्र सक्रिय भारतीय खिलाड़ी हैं। बाईचुंग भूटिया ने कहा कि क्‍लब को स्‍क्‍वाड बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और उन्‍हें लंबे समय के लिए टीम निर्माण पर ध्‍यान देना होगा।

बाईचुंग भूटिया ने जताई ये उम्‍मीद

बाईचुंग भूटिया ने संदेश झिंगन का उदाहरण देते हुए कहा, 'सभी अच्‍छे भारतीय खिलाड़‍ियों को लंबे समय का करार मिला है। टीम निर्माण में समय लगता है क्‍योंकि इस समय बाजार में कोई खिलाड़ी उपलब्‍ध नहीं है।' एटीके मोहन बगान ने स्‍टार भारतीय डिफेंडर से पांच साल का करार किया है, जो केरल ब्‍लास्‍टर्स छोड़कर जुड़े हैं। 43 साल के बाईचुंग भूटिया ने कहा, 'झिंगन ने पांच साल का करार किया। सभी शीर्ष गुणी खिलाड़‍ियों ने अपने क्‍लबों के साथ लंबा करार किया है। मेरे ख्‍याल से ईस्‍ट बंगाल को लंबे समय के लिए टीम का निर्माण करना है। उन्‍हें खिलाड़‍ियों को विकसित करने की जरूरत है।'

मौजूदा दृश्‍य में बाईचुंग भूटिया ने कहा कि क्‍लब को विदेशी खिलाड़‍ियों पर निर्भर रहना होगा। जैमी सांतोस क्‍लब के एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनका लंबे समय के लिए करार है। कोच की नियुक्ति में देरी भी टीम निर्माण नहीं होने का कारण है। बाईचुंग भूटिया ने 199 फेडरेशन कप की हैट्रिक को याद करते हुए कहा, 'डर्बी अलग है। मेरे ख्‍याल से ईस्‍ट बंगाल को अच्‍छा करना होगा। प्रोत्‍साहन और जुनून डर्बी के लिए अलग स्‍तर का होगा। टूर्नामेंट कोई भी हो। भावनाओं का उफान आना चाहिए। कागज पर मोहन बगान काफी आगे है। वो बहुत मजबूत टीम है, लेकिन हमने उन्‍हें मात दी। '

बाईचुंग भूटिया ने कहा, 'ईस्‍ट बंगाल और मोहन बगान को आईएसएल में देखकर अच्‍छा लग रहा है। इससे टूर्नामेंट का मूल्‍य और जोश दोनों बढ़ेगा। प्रतिस्‍पर्धा और लीग की क्‍वालिटी काफी ऊपर जाने वाली है।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now